विश्व पुस्तक दिवस: भारत में आज ऑडियो पुस्तक विमोचन और डिजिटल सत्रों के आयोजन की योजना

By भाषा | Updated: April 23, 2020 06:58 IST2020-04-23T06:58:21+5:302020-04-23T06:58:54+5:30

हार्पर कॉलिन्स की उप महाप्रबंधक (विपणन) शबनम श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किताबें मनोरंजन, सूचना की सबसे बड़ी स्रोत हैं इसलिए इस विश्व पुस्तक दिवस पर ‘लॉकडाउन डायरीज विद हार्पर’ की योजना बनाई गई है जिसमें पाठकों और पुस्तक प्रेमियों के लिए यह संभव बनाया जाएगा कि वे घरों में रहें और अपनी पसंदीदा पुस्तकों और लेखकों से जुड़े रहें।

World Book Day: audio book release and digital sessions in India today | विश्व पुस्तक दिवस: भारत में आज ऑडियो पुस्तक विमोचन और डिजिटल सत्रों के आयोजन की योजना

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsलेखकों के साथ संवाद से लेकर डिजिटल और ऑडियो प्रारूप में पुस्तकों के विमोचन और आवरण विमोचन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाशक लॉकडाउन के बीच बृहस्पतिवार को विश्व पुस्तक दिवस मनाएंगे।हार्पर कॉलिन्स इंडिया अपने लेखकों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव कार्यक्रम करेगा और दिन भर की गतिविधियों में भोजन, संगीत, यात्रा, कविता सहित विभिन्न विषयों पर लाइव सत्र आयोजित किए जाएंगे।

लेखकों के साथ संवाद से लेकर डिजिटल और ऑडियो प्रारूप में पुस्तकों के विमोचन और आवरण विमोचन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाशक लॉकडाउन के बीच बृहस्पतिवार को विश्व पुस्तक दिवस मनाएंगे।

हार्पर कॉलिन्स इंडिया अपने लेखकों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव कार्यक्रम करेगा और दिन भर की गतिविधियों में भोजन, संगीत, यात्रा, कविता सहित विभिन्न विषयों पर लाइव सत्र आयोजित किए जाएंगे।

पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने फरवरी में रोमेडी नाऊ के साथ गठबंधन कर यह संकलन ‘‘यू आर ऑल आई नीड’’ का प्रकाशन किया जिसका संपादन रविंदर सिंह ने किया।

इस अभियान में सिंह ने रोमेडी नाऊ पर टेलीविजन प्रचार के माध्यम से लेखन पर कुछ युक्तियां बताईं। पेंगुइन की सहायक पफिन सुधा मूर्ति की किताब ‘‘हाऊ द ओनियन्स गॉट इट्स लेयर्स’’ को ई-बुक और ऑडियो प्रारूप में जारी करेगा।

हार्पर कॉलिन्स के कार्यक्रम में रविंदर सिंह, निकिता सिंह, राणा साफवी, बोरिया मजूमदार और आंचल मल्होत्रा जैसे कई लोकप्रिय लेखक होंगे।

हार्पर कॉलिन्स की उप महाप्रबंधक (विपणन) शबनम श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किताबें मनोरंजन, सूचना की सबसे बड़ी स्रोत हैं इसलिए इस विश्व पुस्तक दिवस पर ‘लॉकडाउन डायरीज विद हार्पर’ की योजना बनाई गई है जिसमें पाठकों और पुस्तक प्रेमियों के लिए यह संभव बनाया जाएगा कि वे घरों में रहें और अपनी पसंदीदा पुस्तकों और लेखकों से जुड़े रहें।

हैशेट इंडिया ने कहा कि विश्व पुस्तक और कॉपीराइट डे मनाने के लिए इसके लेखक मिच एलबॉम एक नि:शुल्क कार्यक्रम ‘‘ह्यूमन टच’’ करेंगे जो कोरोना वायरस के समय में उम्मीद की कहानी है।

Web Title: World Book Day: audio book release and digital sessions in India today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे