नोएडा में फैक्टरी में 15 दिन पहले आग से झुलसे श्रमिक की मौत
By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:02 IST2021-11-08T17:02:57+5:302021-11-08T17:02:57+5:30

नोएडा में फैक्टरी में 15 दिन पहले आग से झुलसे श्रमिक की मौत
नोएडा, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में रसायनों का उत्पादन करने वाली एक फैक्टरी में 15 दिन पूर्व लगी आग में गंभीर रूप से झुलसे एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई । इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे।
फेस- 3 थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने सोमवार को बताया कि सेक्टर- 63 में रसायनों का उत्पादन करने वाली फैक्टरी में शिवकुमार (35) काम करता था। फैक्टरी में लगी आग की चपेट में आ जाने से शिवकुमार सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर शिव कुमार की मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।