पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल

By भाषा | Updated: January 9, 2021 10:11 IST2021-01-09T10:11:40+5:302021-01-09T10:11:40+5:30

Worker killed, brother injured by falling stone in mountain mine | पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल

पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल

महोबा (उप्र), नौ जनवरी जिले के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में शुक्रवार की शाम एक पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से उसमें दब गये एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम पहरा गांव के डिगरा पहाड़ की पत्थर खदान में काम कर रहे दो सगे मजदूर भाइयों के ऊपर भारी पत्थर गिर गया, जिसके नीचे दबने से चुन्नीलाल (24) की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका बड़ा भाई मातादीन (40) गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि कई मजदूर पहाड़ में विस्फोट के लिए मशीन से छेद (होल) कर रहे थे, तभी पहाड़ के ऊपरी हिस्से में चल रही जेसीबी मशीन की ठोकर से एक भारी पत्थर सरक कर दोनों भाइयों के ऊपर गिर गया और वे दब गए थे। पांडेय के अनुसार यह खदान एक पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के नाम आवंटित है।

पांडेय ने बताया कि मृत मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का इलाज चल रहा है।

एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worker killed, brother injured by falling stone in mountain mine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे