लाइव न्यूज़ :

दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार से प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ कामकाज बहाल होगा

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:28 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 मार्च साल भर बाद दिल्ली उच्च न्यायालय में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ पूर्ण कामकाज सोमवार से फिर से शुरू होगा। इसे कोविड-19 महामारी के कारण रोक दिया गया था।

पंद्रह मार्च से उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश अदालत में आकर मामलों की सुनवाई करेंगे।

मार्च 2020 से उच्च न्यायालय अपनी कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कर रहा था। हालांकि बाद में कुछ पीठों के न्यायाधीश क्रमिक आधार पर अदालत आकर रोजाना मामलों की सुनवाई कर रहे थे।

हालांकि वकीलों के पास यह विकल्प था कि वह सुनवाई में अदालत कक्ष में पेश होने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लें।

उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा 12 मार्च को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, सीमित संख्या में उन वादियों को अदालत परिसर में आने की इजाजत होगी, जो प्रत्यक्ष रूप से अदालत में पेश हो रहे हैं या अदालत के निर्देश/आदेश के तहत, जिनका अदालत में पेश होना जरूरी है।

उच्च न्यायालय ने दो मार्च को कुछ दिशा-निर्देशों को जारी किया था जिनका पालन 15 मार्च से प्रत्यक्ष उपस्थिति सहित सुनवाई बहाल होने के बाद से किया जाना है। इसमें आगंतुकों और वकीलों द्वारा सरकारी नियमों के तहत एक-दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन करना शामिल है।

उच्च न्यायालय की प्रशासन शाखा की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया था कि वादियों का प्रवेश सीमित होगा जैसे यह कोविड-19 महामारी के पूर्व होता था और पास काउंटर सामान्य तरीके से काम करेंगे।

उच्च न्यायालय का कामकाज 16 मार्च 2020 से अत्यावश्यक मामलों तक सीमित था।

इसके बाद, 25 मार्च 2020 से उच्च न्यायालयों और जिला अदालतों का कामकाज और अधिक सीमित हो गया तथा कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ सुनवाई नहीं की जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

क्राइम अलर्टFaridabad: होटल में ले जाकर महिला शूटर से दुष्कर्म, तीन लोग गिरफ्तार

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर

भारत अधिक खबरें

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

भारतPAN-Aadhaar Link: अभी तक नहीं कराया पैन-आधार लिंक, तो ब्लॉक हो जाएगा पैन कार्ड, लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

भारतमध्य प्रदेश के सबसे विजनरी सीएम डॉ. मोहन यादव?,  1:48 घंटे नॉनस्टॉप सुनने के बाद हर कोई बोल उठा...

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

भारतनासिक, जलगांव, नंदुरबार, पुणे और अहिल्या नगर क्षेत्रों से अब तक तेंदुओं हमलों में 40 मौत?, मनुष्यों पर हमले के लिए दोषी नहीं हैं तेंदुए