महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी से कहा: बुजुर्ग महिला पर हमले के मामले में गिरफ्तारी की जाए

By भाषा | Updated: October 20, 2021 19:26 IST2021-10-20T19:26:49+5:302021-10-20T19:26:49+5:30

Women's commission told Rajasthan DGP: Arrest should be made in case of attack on elderly woman | महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी से कहा: बुजुर्ग महिला पर हमले के मामले में गिरफ्तारी की जाए

महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी से कहा: बुजुर्ग महिला पर हमले के मामले में गिरफ्तारी की जाए

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से उन लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और उन पर मामला दर्ज करने के लिए कहा है जिन्होंने पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला किया था।

आयोग एक बयान में कहा कि जयपुर के फतेहपुरा गांव में बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया जिसके पैर काटे गए थे। उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था और लगता है कि इस घटना का मकसद गहने चोरी करना था।

उसने कहा, ‘‘यह घटना बहुत चिंतित करने वाली है। महिला आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए कहा है।’’

महिला आयोग ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और उसके समक्ष जल्द कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's commission told Rajasthan DGP: Arrest should be made in case of attack on elderly woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे