जरूरत पड़ने पर अवैध शराब विक्रेताओं की ‘ठुकाई-पिटाई’ भी करेंगी महिलाएं : संस्कृति मंत्री

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:05 IST2021-01-04T19:05:30+5:302021-01-04T19:05:30+5:30

Women will also 'bang and beat' illegal liquor sellers if needed: Culture Minister | जरूरत पड़ने पर अवैध शराब विक्रेताओं की ‘ठुकाई-पिटाई’ भी करेंगी महिलाएं : संस्कृति मंत्री

जरूरत पड़ने पर अवैध शराब विक्रेताओं की ‘ठुकाई-पिटाई’ भी करेंगी महिलाएं : संस्कृति मंत्री

इंदौर, चार जनवरी नशे के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार के जारी अभियान की राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सोमवार को जमकर पैरवी की। उन्होंने अवैध शराब विक्रेताओं को चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने अपना कारोबार बंद नहीं किया, तो महिलाएं जरूरत पड़ने पर उन्हें पीट भी सकती हैं।

ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गांव-गांव में माता-बहनों की समितियां बनाकर इस उद्देश्य से जन-जागरण अभियान में लगे हैं कि लोग शराब से दूर रहें। ये समितियां अवैध शराब और नशा बेचने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें पुलिस-प्रशासन के हवाले करेंगी। जरूरत पड़ने पर माता-बहनें ऐसे लोगों की ठुकाई-पिटाई भी करेंगी।’’

सूबे में शराबबंदी की मांग पर संस्कृति मंत्री ने कहा, ‘‘शराब पर रोक लगाना कोई कठिन काम नहीं है। पर इस कटु सत्य को सारी दुनिया जानती है कि जहां-जहां शराब पर प्रतिबंध लगा है, वहां शराब और ज्यादा मात्रा में बिकती है।’’

ठाकुर, राज्य का अध्यात्म मंत्रालय भी संभाल रही हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए पश्चिमी मध्यप्रदेश में निकाली गईं वाहन रैलियों पर कुछ दिन पहले पथराव और इसके बाद भड़के उपद्रव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस बात में कोई दो मत नहीं है कि जो भी व्यक्ति संविधान का उल्लंघन और उद्दंडता करेगा, वह कठोर दंड पाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women will also 'bang and beat' illegal liquor sellers if needed: Culture Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे