महिला आयोग ने कहा- दिल्ली में 5,000 से ज्यादा स्पा चल रहे हैं, नगर निगम का दावा है कि केवल 498

By भाषा | Published: October 5, 2019 05:15 PM2019-10-05T17:15:21+5:302019-10-05T17:15:21+5:30

महिला आयोग ने एक सर्च इंजन वेबसाइट को नोटिस जारी कर उसके पोर्टल पर स्पा सेंटरों के पंजीकरण के संबंध में सूचना मांगी थी। अपने जवाब में पोर्टल ने कहा है कि दिल्ली में 5,000 से ज्यादा स्पा संचालित किए जा रहे हैं।

Women Commission said- More than 5,000 spas are running in Delhi, Municipal Corporation claims that only 498 | महिला आयोग ने कहा- दिल्ली में 5,000 से ज्यादा स्पा चल रहे हैं, नगर निगम का दावा है कि केवल 498

आयोग ने दिल्ली में कई स्पा सेंटर का निरीक्षण किया था और इन स्थानों पर कथित देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया था।

Highlightsदक्षिणी नगर निगम ने सूचित किया है कि उसके क्षेत्र में 297 स्पा चल रहे हैं। उत्तरी एमसीडी ने अपने क्षेत्र में 127 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र में 60 स्पा होने की बात कही है।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में 5,000 से ज्यादा स्पा चल रहे हैं जबकि तीनों नगर निगम का दावा है कि केवल 498 स्पा हैं।

महिला आयोग ने एक सर्च इंजन वेबसाइट को नोटिस जारी कर उसके पोर्टल पर स्पा सेंटरों के पंजीकरण के संबंध में सूचना मांगी थी। अपने जवाब में पोर्टल ने कहा है कि दिल्ली में 5,000 से ज्यादा स्पा संचालित किए जा रहे हैं।

आयोग ने कहा कि तीनों निकाय - पूर्वी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम का दावा है कि केवल 498 स्पा हैं। दक्षिणी नगर निगम ने सूचित किया है कि उसके क्षेत्र में 297 स्पा चल रहे हैं। जबकि उत्तरी एमसीडी ने अपने क्षेत्र में 127 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र में 60 स्पा होने की बात कही है।

आयोग ने दिल्ली में कई स्पा सेंटर का निरीक्षण किया था और इन स्थानों पर कथित देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया था। आयोग ने कहा कि उसे अवगत कराया गया था कि वेबासइट पर स्पा और मसाज सेंटर के विज्ञापन आते हैं। इसके बाद नोटिस जारी किया गया था।

आयोग ने राजधानी में अवैध तरीके से चल रहे स्पा और देह-व्यापार गिरोह के मामले में जांच शुरू की थी। आयोग ने इसके बाद पोर्टल से तमाम स्पा की सूची के विवरण मांगे थे। आयोग को एक पत्र में सर्च इंजन वेबासइट ने बताया कि दिल्ली में 5000 से ज्यादा स्पा और मसाज सेंटर हैं।

कंपनी ने राजधानी में संचालित स्पा की अनुमानित संख्या के बारे में बताया है और उसने आंकड़ा जुटाने के लिए छह हफ्ते का समय मांगा। पोर्टल को शनिवार को नए नोटिस में आयोग ने ठोस आंकड़ा जुटाने और इसे आयोग को मुहैया कराने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।

Web Title: Women Commission said- More than 5,000 spas are running in Delhi, Municipal Corporation claims that only 498

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे