महिला का आरोप: अस्पताल में भर्ती नही करने के कारण वार्ड के बाहर ही शिशु का हुआ जन्म

By भाषा | Published: June 10, 2020 12:55 AM2020-06-10T00:55:17+5:302020-06-10T00:55:17+5:30

महिला अस्पताल की सीएमएस डा0 अनीता जोशी ने इस संबंध में सफाई देते हुए कहा कि महिला को प्रसव कक्ष में रूकने को कहा गया था लेकिन उसके परिवार की महिला सदस्य उसे ड्रिप सहित लेकर कक्ष से बाहर आ गयी जिससे महिला ने वार्ड के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया । उन्होंने इस मामले में अस्पताल प्रशासन की कोई गलती नही मानी है ।

Woman's allegation Child was born outside the ward due to not being admitted in the hospital | महिला का आरोप: अस्पताल में भर्ती नही करने के कारण वार्ड के बाहर ही शिशु का हुआ जन्म

गर्भवती महिला के परिजनो का आरोप है कि महिला को अस्पताल मे भर्ती नही किया गया

Highlightsगर्भवती महिला ने अस्पताल में दाखिला न मिलने पर वार्ड के गेट पर ही शिशु को जन्म दे दिया ।इस घटना का पास खडी एक अन्य महिला ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया ।

सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर में जिला महिला चिकित्सालय में डाक्टरों की कथित लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला ने अस्पताल में दाखिला न मिलने पर वार्ड के गेट पर ही शिशु को जन्म दे दिया । इस घटना का पास खडी एक अन्य महिला ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया ।

महिला अस्पताल की सीएमएस डा0 अनीता जोशी ने इस संबंध में सफाई देते हुए कहा कि महिला को प्रसव कक्ष में रूकने को कहा गया था लेकिन उसके परिवार की महिला सदस्य उसे ड्रिप सहित लेकर कक्ष से बाहर आ गयी जिससे महिला ने वार्ड के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया । उन्होंने इस मामले में अस्पताल प्रशासन की कोई गलती नही मानी है ।

उधर गर्भवती महिला के परिजनो का आरोप है कि महिला को अस्पताल मे भर्ती नही किया गया और उसे कहीं और ले जाने को कहा गया जबकि महिला का पिछले कई महीनों से अस्पताल मे उपचार चल रहा था। 

Web Title: Woman's allegation Child was born outside the ward due to not being admitted in the hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे