पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में महिला की लाठियों से पिटाई, मौत

By भाषा | Published: September 2, 2021 12:04 PM2021-09-02T12:04:45+5:302021-09-02T12:04:45+5:30

Woman thrashed with sticks in fight over water filling, death | पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में महिला की लाठियों से पिटाई, मौत

पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में महिला की लाठियों से पिटाई, मौत

शाहजहांपुर जिले में नल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 30 अगस्त को दमोलिया गांव में रहने वाली महिला लड़ैती देवी (55) का अपने पड़ोस में रहने वाली रचना नामक महिला से सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी बीच रचना के पक्ष के कई लोग आ गए और उन्होंने लड़ैती देवी की लाठियों से पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रेबारी, सुनील तथा छेदा लाल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य अभियुक्त अजय फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman thrashed with sticks in fight over water filling, death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ladaiti Devi