बच्चे को जन्म देने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई महिला, 8 KM दूर दूसरे अस्पताल में भेजा गया

By भाषा | Published: April 25, 2020 07:16 PM2020-04-25T19:16:02+5:302020-04-25T19:16:02+5:30

बच्चे के जन्म के बाद महिला ने बुखार की शिकायत की, जिसके बाद कोरोना वायरस की जांच की गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई है।

Woman tests corona positive after giving birth, shifted to another hospital | बच्चे को जन्म देने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई महिला, 8 KM दूर दूसरे अस्पताल में भेजा गया

कोलकाता में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएक अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला कोरोना वायरस संक्रमित पायी गई।महिला को आठ किलोमीटर दूर अन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।ऑपरेशन थियेटर समेत पूरी इमारत को संक्रमण मुक्त किया गया है और डॉक्टरों को आइसोलेट किया गया है।

कोलकाता। यहां के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला कोरोना वायरस संक्रमित पायी गई। महिला को आठ किलोमीटर दूर अन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जबकि उसके चार दिन के बच्चे को जन्म लेने वाले अस्पताल में ही रखा गया है। निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि नवजात को पृथक वार्ड में रखा गया और उसकी भी जांच की जा रही है कि वह संक्रमण की चपेट में तो नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल को जब करीब 30 वर्षीय महिला को दक्षिण कोलकाता स्थित रोडोन स्ट्रीट के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया तो उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा, ''उसी दिन सर्जरी के बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया।''

अगले दिन, मां ने बुखार की शिकायत की और फिर उसके नमूने कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए। अधिकारी ने कहा, ''23 अप्रैल को जांच नमूने के नतीजे से पता लगा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। हमारा अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के लिए नहीं है तो ऐसे में तुरंत महिला को आनंदपुर के निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।''

उन्होंने बताया कि महिला के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है। साथ ही ऑपरेशन थियेटर समेत पूरी इमारत को संक्रमण मुक्त किया गया है। 

Web Title: Woman tests corona positive after giving birth, shifted to another hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे