कोविड-19 से संक्रमित बेटे को लेकर ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंची महिला, वीडियो वायरल

By भाषा | Published: April 30, 2021 09:38 AM2021-04-30T09:38:10+5:302021-04-30T09:38:10+5:30

Woman reaches oxygen plant with son infected with Kovid-19, video goes viral | कोविड-19 से संक्रमित बेटे को लेकर ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंची महिला, वीडियो वायरल

कोविड-19 से संक्रमित बेटे को लेकर ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंची महिला, वीडियो वायरल

नोएडा, 30 अप्रैल गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित अपने बेटे को लेकर एक ऑक्सीजन संयंत्र पर ही पहुंच गई लेकिन जिला प्रशासन के लोगों ने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए उसे ऑक्सीजन देने से इनकार कर दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और महिला के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को भरवाकर कर उसे वापस भेजा।

महिला ने ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंचकर हंगामा किया और कहा कि अगर उसके बेटे को कुछ हो गया तो वह वहीं धरने पर बैठ जाएगी। वीडियो में दिख रहा है कि महिला का बेटा ऑक्सीजन के लिए तड़प रहा है और वह उसकी छाती पर मालिश करते हुए रोती बिलखती नजर आ रही है।

जारचा के थानाध्यक्ष श्री पाल ने बताया कि महिला ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की जिद कर रही थी। महिला के बेटे की हालत को देखते हुए गैस भरवा दी गई। वह अपने बेटे को लेकर घर चली गई है और उसका घर पर ही इलाज हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman reaches oxygen plant with son infected with Kovid-19, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे