उत्तरप्रदेश में ‘तांत्रिक’ ने महिला से किया दुष्कर्म

By भाषा | Updated: June 6, 2021 01:02 IST2021-06-06T01:02:01+5:302021-06-06T01:02:01+5:30

Woman raped by 'tantrik' in Uttar Pradesh | उत्तरप्रदेश में ‘तांत्रिक’ ने महिला से किया दुष्कर्म

उत्तरप्रदेश में ‘तांत्रिक’ ने महिला से किया दुष्कर्म

मथुरा (उप्र), पांच जून मथुरा जिले स्थित बरसाना इलाके के एक गांव में एक ‘तांत्रिक’ द्वारा विवाहिता से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक ‘तांत्रिक’ नरेंद्र अपने सहयोगी संदीप तोमर के साथ गांव आया था और बृहस्पतिवार को ग्रामीणों पर ‘झाड़फूंक’ की थी। उसने बाद में महिला को रात को मिलने के लिए बुलाया।

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि ‘तांत्रिक’ ने इलाज करने के बजाय महिला से दुष्कर्म किया।

बरसाना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजाद पाल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ‘तांत्रिक’ के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन ‘तांत्रिक’ गांव से फरार होने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि ‘तांत्रिक’ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और महिला का चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman raped by 'tantrik' in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे