जम्मू में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने मथुरा स्थित आवास में खुदकुशी की

By भाषा | Updated: October 18, 2021 22:41 IST2021-10-18T22:41:22+5:302021-10-18T22:41:22+5:30

Woman policeman posted in Jammu commits suicide at Mathura residence | जम्मू में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने मथुरा स्थित आवास में खुदकुशी की

जम्मू में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने मथुरा स्थित आवास में खुदकुशी की

मथुरा, 18 अक्तूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के गोवर्धन स्थित आवास में एक महिला सैन्यकर्मी ने बीती रात घर के पंखे के कुंदे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह जम्मू में तैनात थी और कुछ ही दिन पूर्व अवकाश पर घर आई थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मृत सैन्यकर्मी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कुछ दिन से परेशान थी, उसने आत्महत्या करने से पहले उनके मोबाइल फोन पर कुछ व्हाट्सएप संदेश भेजे हैं, जिनमें एक युवक द्वारा उसको परेशान किए जाने का जिक्र है। उसने लिखा है कि उस युवक ने उसकी कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं, जिसकी वजह से वह ऐसा कदम उठा रही है।

एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया, प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोवर्धन निवासी 22 वर्षीय युवती का चयन करीब दो वर्ष पूर्व सेना पुलिस में हुआ था और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हाल ही में उसकी नियुक्ति जम्मू में लांसनायक पद पर हुई थी। उन्होंने बताया कि वह दो अक्तूबर को छुट्टी लेकर घर पर आई थी ।

मृतका के पिता के अनुसार वह मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे और बेटी नीचे की मंजिल में सोई हुई थी। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सुबह चार बजे वह जागे तो मोबाइल फोन पर बेटी के मैसेज देखकर वह तुरंत उसके कमरे की ओर दौड़े।

उन्होंने बताया कि बेटी कमरे में पंखे से गले में फंदा डालकर लटकी हुई थी, उसको फंदे से उतार कर मथुरा के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद मृतका के पिता ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी ने बताया, मृतका के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद जांच कर पता लगाया जाएगा कि उसकी बेटी ने किस युवक पर आरोप लगाए हैं और इस मामले में सच्चाई क्या है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman policeman posted in Jammu commits suicide at Mathura residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे