आंध्र प्रदेश में महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 19:08 IST2021-10-17T19:08:21+5:302021-10-17T19:08:21+5:30

Woman Maoist surrenders in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया

आंध्र प्रदेश में महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), 17 अक्टूबर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की एरिया कमेटी की सदस्य ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि कोरा कुमारी उर्फ श्वेता के खिलाफ छह हत्या सहित 46 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे और उस पर चार लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

श्वेता 2009 में अपने चाचा और वरिष्ठ माओवादी नेता जेम्मिली जाम्बरी की प्ररेणा से संगठन में शामिल हुई। वह वर्ष 2010 में डालम सदस्य बनी और वर्ष 2015 में माओवादी संगठन में उसका दर्जा बढ़ाकर पेडाबायलु डालम में एरिया कमेटी सदस्य बना दिया गया।

विशाखापत्तनम के पुलिस अधीक्षक बी. कृष्ण राव ने बताया, ‘‘वह कई मुठभेड़ों और बारूदी सुरंगों के विस्फोट में शामिल थी। वह हत्या के कई मामलों में भी आरोपी है।’’

एसपी ने दावा किया कि श्वेता ने माओवादी संगठन में गैर आदिवासी नेताओं के बढ़ते प्रभुत्व और हाल के समय में मुठभेड़ में कुछ साथियों की मौत के मद्देनजर आत्मसमर्पण किया है।

श्वेता ने कहा कि वह शांतिपूर्ण जिंदगी जीना चाहती है। उसने बताया कि माओवादी नेतृत्व उचित चिकित्सा नहीं मुहैया करा रहा है जिसकी वजह से हाल में शीर्ष नेताओं जैसे अक्कीराजू हरगोपाल उर्फ आरके और कुडुमुला रवि की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman Maoist surrenders in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे