बाघ के हमले में महिला की मौत

By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:39 IST2020-12-18T21:39:00+5:302020-12-18T21:39:00+5:30

Woman killed in tiger attack | बाघ के हमले में महिला की मौत

बाघ के हमले में महिला की मौत

सिवनी (मप्र), 18 दिसंबर मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट वन परिक्षेत्र में शुक्रवार को बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई।

बरघाट रेंजर बी एस सनोड़िया ने बताया कि मृतका की पहचान सोनवती भलावी (40) के रूप में की गई है। वह कोपीझोला गांव की निवासी थीं।

उन्होंने कहा कि बाघ ने महिला पर उस वक्त हमला किया, जब वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ बरघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम कोपीझोला के घने जंगल में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जलाऊ लकड़ी एकत्रित कर रही थी।

सनोड़िया ने बताया कि हमले का पता चलने पर अन्य महिलाओं के शोरगुल के बाद बाघ ने उसे छोड़ दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

सनोड़िया ने बताया कि मृतका के परिजन को विभाग मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपए देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman killed in tiger attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे