महिला तीन साल की बेटी को लेकर चलती ट्रेन के आगे कूदी
By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:09 IST2020-12-24T19:09:42+5:302020-12-24T19:09:42+5:30

महिला तीन साल की बेटी को लेकर चलती ट्रेन के आगे कूदी
संत कबीर नगर (उप्र), 24 दिसंबर संत कबीर नगर जिले के मगहर कस्बे के पास बृहस्पतिवार को एक महिला अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ चलती ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूद गई। इस घटना में दोनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यह बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मगहर कस्बे के पास रेलवे लाइन पर मिले एक महिला और एक बच्ची के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले दयाराम यादव की पत्नी रिंकू (28) और उसकी तीन साल की बेटी के रूप में हुई।
सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रिंकू का दो दिन पहले अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।