जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में विस्फोट में घायल महिला की मौत
By भाषा | Updated: May 30, 2021 00:29 IST2021-05-30T00:29:19+5:302021-05-30T00:29:19+5:30

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में विस्फोट में घायल महिला की मौत
श्रीनगर, 29 मई जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक विस्फोट में घायल हुई एक महिला की शनिवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सारा बेगम (49) और उसकी 19 वर्षीय बेटी गुलनाज बानो बुधवार को हुए विस्फोट में घायल हो गईं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सारा बेगम ने दम तोड़ दिया।
उत्तरी कश्मीर जिले के हंदवाड़ा के शरकूट विलगाम इलाके की रहने वाली मां-बेटी बुधवार को कुछ सब्जियां लेने जंगल गई थी, जिस दौरान यह घटना हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।