दिल्ली में झपटमारी की घटना के दौरान महिला को स्कूटर से घसीटा

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:08 IST2021-12-17T16:08:25+5:302021-12-17T16:08:25+5:30

Woman dragged by scooter during snatch incident in Delhi | दिल्ली में झपटमारी की घटना के दौरान महिला को स्कूटर से घसीटा

दिल्ली में झपटमारी की घटना के दौरान महिला को स्कूटर से घसीटा

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर मोबाइल फोन छीनने की कोशिश का विरोध करने पर एक युवती को स्कूटर से घसीटे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि उस समय लुटेरे भाग निकले, लेकिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने उनमें से एक की पहचान की और उसे पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी स्कूटर के पीछे बैठा हुआ था। पीड़ित युवती ने आरोपी का जैकेट पकड़ लिया था, जिस कारण युवती को आरोपियों ने करीब 100 मीटर तक घसीटा।

यह घटना उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब फोर्टिस अस्पताल में फ्रंट ऑफिस सहायक के पद पर काम करने वाली 23 वर्षीय पायल घर लौट रही थी।

वहां मौजूद लोगों ने पायल को अस्पताल पहुंचाया। पायल के घुटनों पर चोटें आईं थीं।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने इस घटना को लेकर शालीमार बाग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dragged by scooter during snatch incident in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे