उप्र में प्रेम प्रसंग में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:28 IST2021-10-02T20:28:23+5:302021-10-02T20:28:23+5:30

उप्र में प्रेम प्रसंग में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
चित्रकूट (उप्र), दो अक्टूबर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव में शनिवार को एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार, महिला का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल चल रहा था। कथित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राजापुर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) शिव प्रकाश सोनकर ने बताया कि बरद्वारा गांव में शनिवार को विवाहित महिला खुशबू (30) ने अपने घर (ससुराल में) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि उसका शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि कुछ दिन से महिला और उसके प्रेमी के बीच अनबन चल रही थी, जिससे वह खुशबू को गांव में बदनाम करने लगा था और इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की है।
सीओ ने बताया कि महिला के प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।