जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव में एक महिला ने पति से विवाद के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव में शुक्रवार देर रात आरती यादव (24) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, प्रथम दृष्टया पति से विवाद के बाद महिला द्वारा यह कदम उठाने का मामला सामने आ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।