पानी की डिग्गी में डूबने से महिला एवं दो बच्चों की मौत
By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:11 IST2021-11-06T22:11:29+5:302021-11-06T22:11:29+5:30

पानी की डिग्गी में डूबने से महिला एवं दो बच्चों की मौत
जैसलमेर, छह नवंबर राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक हादसे में महिला एवं उसके दो बच्चों की पानी की डिग्गी (जमीन में बनी पानी की टंकी) में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को धोलिया गांव के पास स्थित गंगाराम की ढाणी में दो बच्चे खेलते खेलते पानी संग्रहण के लिए बनी डिग्गी में गिर गए। उन्हें बचाने के प्रयास में उनकी मां भी डिग्गी में कूद गई। हादसे में तीनों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान अभिजीत (5) एवं अनुसुइया (7) व उनकी मां कुमता (26) के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।