युवाओं के उत्साह से इंदौर ने रचा एक ही दिन में 2.25 लाख टीके लगाने का कीर्तिमान

By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:14 IST2021-06-22T19:14:55+5:302021-06-22T19:14:55+5:30

With the enthusiasm of youth, Indore created a record of applying 2.25 lakh vaccines in a single day. | युवाओं के उत्साह से इंदौर ने रचा एक ही दिन में 2.25 लाख टीके लगाने का कीर्तिमान

युवाओं के उत्साह से इंदौर ने रचा एक ही दिन में 2.25 लाख टीके लगाने का कीर्तिमान

इंदौर, 22 जून मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में 2.25 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने का राष्ट्रीय कीर्तिमान रचे जाने के पीछे इसकी पहली खुराक लेने का लम्बे समय से इंतजार कर रहे युवाओं की बड़ी भूमिका रही है।

इंदौर, राज्य में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां सोमवार से टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया, "अंतिम आंकड़ों के मुताबिक जिले में सोमवार को 2,25,676 लोगों को टीके लगाए गए। यह देश भर के किसी भी जिले में एक ही दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का राष्ट्रीय कीर्तिमान है।"

उन्होंने बताया कि सोमवार को 18 से 44 वर्ष के 1,70,133 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि इस दिन उक्त आयु वर्ग में टीके की दूसरी खुराक लेने वाले व्यक्तियों की तादाद केवल 240 थी। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सोमवार को जिले में टीका लगवाने वाले लोगों में 75.5 फीसद 18 से 44 वर्ष के थे। चश्मदीदों ने बताया कि जिले के टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार को युवाओं की लम्बी कतारें देखी गई थीं।

इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरवासियों की तारीफ करते हुए एक बयान में कहा, "कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में इंदौर की जनता का उत्साह सराहनीय है। पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम पायदान पर रहने वाला इंदौर अब टीकाकरण में भी अव्वल हो गया है।"

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, "हमें अभी रुकना नही है। जब तक हम 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका नहीं लगा देते, तब तक टीकाकरण का महा अभियान जारी रहना चाहिए।" अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने इंदौर जिले में सोमवार को दो लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया था। इसे हासिल करने के लिए 675 टीकाकरण केंद्र बनाए गए जहां कुल 1,140 सत्रों में सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को करीब 1,200 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके लगाने का जिम्मा संभाला और 40 केंद्रों से टीकों का वितरण किया गया, जबकि 120 डॉक्टरों ने टीकाकरण महा अभियान की निगरानी की।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1,52,776 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,377 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: With the enthusiasm of youth, Indore created a record of applying 2.25 lakh vaccines in a single day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे