पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन का शारीरिक नहीं बल्कि किया गया मानसिक टॉचर्र: सूत्र

By पल्लवी कुमारी | Published: March 2, 2019 07:14 PM2019-03-02T19:14:11+5:302019-03-02T19:14:11+5:30

अभिनंदन को पाकिस्तानी अधिकारियों ने 27 फरवरी को तब पकड़ लिया था जब उनका लड़ाकू विमान मिग-21 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हवाई लड़ाई के दौरान नीचे गिर गया था।

Wing Commander Abhinandan went through lot of mental harassment not physically: Source | पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन का शारीरिक नहीं बल्कि किया गया मानसिक टॉचर्र: सूत्र

पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन का शारीरिक नहीं बल्कि किया गया मानसिक टॉचर्र: सूत्र

न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक कहा है कि स्वदेश लौटें विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा है कि पाकिस्तान में उनको किसी तरह की कोई शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई है लेकिन मानसिक तौर पर काफी परेशान किया गया है। विंग कमांडर अभिनंदन से दो मार्च को अस्पताल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और इंडियन एयरफोर्स के चीफ बीएन धनोआ मिलने गए थे। हालांकि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और इंडियन एयरफोर्स के चीफ बीएन धनोआ दोनों अलग-अलग वक्त पर अभिनंदन से मिले थे। 

पाकिस्तान से रिहाई के बाद अटारी-वाघा सीमा से शुक्रवार देर रात दिल्ली लाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान विभिन्न चिकित्सा जांचों से गुजर रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। अभिनंदन शुक्रवार की रात करीब पौने बारह बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। उन्हें तुरंत वायुसेना केन्द्रीय मेडिकल प्रतिष्ठान (एएफसीएमई) ले जाया गया जो सेना के तीनों अंगों के वायुकर्मियों का मेडिकल आकलन केन्द्र है।


बीएस धनोआ ने पाकिस्तान में गुजारे गए 60 घंटे का लिया ब्योरा 

इंडियन एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन से बैठक में पाकिस्तान में उनके साथ कैसा बर्ताव किया गया, इसपर बात की है। रक्षा मंत्री ने भी अभिनंदन से इस परे मसले पर हालचाल लिया। पाकिस्तान के नजरबंदी में विंग कमांडर अभिनंदन के 60 घंटे कैसे गुजरे...इसपर विस्तार से चर्चा की गई है।

अभिनंदन को पाकिस्तानी अधिकारियों ने 27 फरवरी को तब पकड़ लिया था जब उनका लड़ाकू विमान मिग-21 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हवाई लड़ाई के दौरान नीचे गिर गया था। अपने विमान के गिरने से पहले अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
 

Web Title: Wing Commander Abhinandan went through lot of mental harassment not physically: Source

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे