विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को 'वीर चक्र' देने की तैयारी, पाक के एफ-16 को गिराकर रचा था इतिहास

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 8, 2019 08:47 AM2019-08-08T08:47:48+5:302019-08-08T08:47:48+5:30

अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी को एलओसी के ऊपर एक डॉग फाइट में पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। कम क्षमता वाले मिग-21 से ऐसा कारनामा करके उन्होंने इतिहास रच दिया था। 

wing commander Abhinandan Varthaman likely to get Veer Chakra for bravery on balakot | विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को 'वीर चक्र' देने की तैयारी, पाक के एफ-16 को गिराकर रचा था इतिहास

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को 'वीर चक्र' देने की तैयारी (फाइल फोटो)

Highlightsविंग कमांडर अभिनंद वर्धमान को टॉप मिलिट्री सम्मान दिए जाने की घोषणा हो सकती है।भारतीय वायु सेना वर्धमान के लिए लगातार वीर चक्र की सिफारिश कर रही थी।

विंग कमांडर अभिनंद वर्धमान को टॉप मिलिट्री सम्मान दिए जाने की घोषणा हो सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वर्धमान को 'वीर चक्र' से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय वायु सेना वर्धमान के लिए लगातार वीर चक्र की सिफारिश कर रही थी। अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी को एलओसी के ऊपर एक डॉग फाइट में पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। कम क्षमता वाले मिग-21 से ऐसा कारनामा करके उन्होंने इतिहास रच दिया था। 

संघर्ष के दौरान वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिरा कर अदम्य साहस एवं दृढ़ता का परिचय दिया था। विंग कमांडर अभिनंद के फाइटर जेट पर एक मिसाइल आकर टकराया और उन्होंने खुद को इजेक्ट कर लिया। वो पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। 

वर्धमान दोनों देशों के बीच के सैन्य मुकाबले का चेहरा बन गए थे। लेकिन दबाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च को उन्हें रिहा कर भारत को सौंप दिया। उन्होंने करीब 60 घंटे तक पाकिस्तान के कब्जे में रहना पड़ा।

अभिनंदन की यूनिट को ‘फाल्कन स्लेयर्स’ पट्टियां

भारतीय वायु सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की यूनिट मिग-21 बाइसन स्क्वाड्रन को ‘फाल्कन स्लेयर्स’ और ‘एम्राम डॉजर्स’ शीर्षकों के साथ नयी पट्टियों से नवाजा जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि 27 फरवरी को हवाई संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने की उनकी बहादुरी के लिए यह सम्मान दिया गया है।

भारतीय वायु सेना के 51 स्क्वाड्रन को दी गई नयी पट्टियों में आगे की तरफ एक मिग-21 के साथ लाल रंग का एफ- 16 दर्शाया गया है जहां सबसे ऊपर ‘फाल्कन स्लेयर्स’ और नीचे में ‘एम्राम डॉजर्स’ लिखा हुआ है। 

Web Title: wing commander Abhinandan Varthaman likely to get Veer Chakra for bravery on balakot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे