विकास के मुद्दे पर मतदाताओं के बीच जाएंगे और सरकार बनाएंगे: भाजपा

By भाषा | Published: February 26, 2021 10:36 PM2021-02-26T22:36:20+5:302021-02-26T22:36:20+5:30

Will go among voters and form government on the issue of development: BJP | विकास के मुद्दे पर मतदाताओं के बीच जाएंगे और सरकार बनाएंगे: भाजपा

विकास के मुद्दे पर मतदाताओं के बीच जाएंगे और सरकार बनाएंगे: भाजपा

नयी दिल्ली, 26 फरवरी भाजपा ने निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह विकास के सकारात्मक और आत्मनिर्भर भारत के मुद्दों पर इन चुनावों में मतदाताओं के बीच जाएगी। पार्टी ने दावा कि सभी प्रदेशों में वह अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाएगी।

इन चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान संपन्न होगा। मतों की गिनती दो मई को होगी।

चुनावी तिथियों की घोषणा के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई।

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में जबकि असम में तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक-एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा।

असम में 126 सीटों, तमिलनाडु में 234 सीटों, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा

चुनावी तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा, ‘‘हम इन चुनावों में विकास के सकारात्मक और आत्मनिर्भर भारत के मुद्दों के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।’’

पश्चिम बंगाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने हैं, जहां भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

बलूनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी सरकार बनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will go among voters and form government on the issue of development: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे