सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, इस दुर्गा पूजा में आडंबर से दूर रहेंगे: आयोजक

By भाषा | Updated: September 10, 2021 18:02 IST2021-09-10T18:02:46+5:302021-09-10T18:02:46+5:30

Will follow all health protocols, stay away from pomp in this Durga Puja: Organizers | सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, इस दुर्गा पूजा में आडंबर से दूर रहेंगे: आयोजक

सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, इस दुर्गा पूजा में आडंबर से दूर रहेंगे: आयोजक

कोलकाता, 10 सितंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा पूजा के आयोजकों को इस साल छोटे स्तर के समारोहों की तैयारी करने के लिए कहने के तीन दिन बाद, सामुदायिक पूजा आयोजकों के लिए मंच ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ ने कहा कि वह सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि लोग पंडालों व बाजारों में भीड़ नहीं लगाएं।

फोरम के एक पदाधिकारी सोमनाथ दास ने कहा कि पिछले साल की तरह मंच के सदस्यों ने खुले पंडाल बनाने का फैसला किया है, जिससे लोग दूर से प्रतिमाओं के दर्शन कर सकें।

उन्होंने कहा, “हमारी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं...अगर कोई उत्सव नहीं होता तो शहर में लोग मायूस होते। पूजा समिति के सभी सदस्यों ने धूमधाम और दिखावे से दूर रहने का फैसला किया है। हालांकि, वे हमारी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप एक सुरुचिपूर्ण प्रस्तुति देंगे।”

शहर की बड़ी पूजा समितियों में से एक काशी बोस लेन समिति के सौमेन दत्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का आश्वासन आयोजकों के लिये बड़ी राहत लेकर आया है क्योंकि वै तैयारियों को लेकर दुविधा में थे।

दास संतोषपुर लेक पल्ली के महासचिव भी हैं। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने स्थानीय लोगों को घर का एहसास कराने के लिये इस बार का विषय ‘परिवार’ रखा है।

उन्होंने पूजा समितियों को 50 हजार रुपये का अनुदान देने के लिए ममता बनर्जी सरकार का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल मुहल्ले के गरीबों के लिये मास्क और सैनिटाइजर की खरीद के लिये किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will follow all health protocols, stay away from pomp in this Durga Puja: Organizers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे