दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे : जेकेएनपीपी प्रमुख

By भाषा | Updated: June 21, 2021 19:45 IST2021-06-21T19:45:46+5:302021-06-21T19:45:46+5:30

Will attend all party meeting in Delhi: JKNPP chief | दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे : जेकेएनपीपी प्रमुख

दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे : जेकेएनपीपी प्रमुख

जम्मू, 21 जून जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के संस्थापक भीम सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में वह हिस्सा लेंगे।

सिंह ने पूर्वाह्न 11 बजे से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की साढ़े तीन घंटे लंबी बैठक की अध्यक्षता की जिसमें केंद्र की तरफ से बैठक के लिए मिले निमंत्रण पर चर्चा हुई।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरी पार्टी के जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय किया कि हमें निमंत्रण को स्वीकार करना चाहिए और बैठक में हिस्सा लेना चाहिए ताकि पूर्ण राज्य के दर्जा की बहाली की मांग के साथ ही पांच अगस्त 2019 को हमसे छीने गए अधिकारों को बहाल करने की मांग केंद्र के समक्ष रखी जा सके। इस फैसले के बाद मैं बुधवार को दिल्ली रवाना होऊंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग रखेंगे।’’ साथ ही कहा कि पार्टी परिसीमन आयोग को खारिज करती है जो 2011 की जनगणना पर आधारित है और बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाए कि दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में वर्षों से गलतियां करती आ रही है और ‘‘यह प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will attend all party meeting in Delhi: JKNPP chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे