घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें : अखिलेश ने भाजपा पर किया कटाक्ष

By भाषा | Updated: January 11, 2021 12:15 IST2021-01-11T12:15:55+5:302021-01-11T12:15:55+5:30

Why they don't see a house fire: Akhilesh slams BJP | घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें : अखिलेश ने भाजपा पर किया कटाक्ष

घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें : अखिलेश ने भाजपा पर किया कटाक्ष

लखनऊ, 11 जनवरी समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के मसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ शायराना अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि इस दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंजर, क्यों न दिखता उन्हें।

यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, "भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वह अन्नदाता का सीधे-सीधे अपमान है। घोर निंदनीय!"

यादव ने आगे कहा, "अब तो देश की जनता भी किसानों के साथ खड़ी होकर पूछ रही है- ‘दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें’ ।"

यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा, "सपा के समय में पूर्वांचल की खुशहाली के लिए समाजवादी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था, जिसे भाजपा सरकार बना न सकी। अब सपा की सरकार आयेगी और हवाई जहाज उतारकर इसका उद्घाटन करेगी।"

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है भाजपा सरकार के ऐसे विकास से, नाम है एक्सप्रेस-वे, पर बना रही है बैलगाड़ी की चाल से।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why they don't see a house fire: Akhilesh slams BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे