कांग्रेस क्यों कर रही पूरे देश में 'जयहिंद' सभा का आयोजन? जानें क्या है ये और कैसे पार्टी को मिलेगा इससे राजनीतिक फायदा

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2025 10:06 IST2025-05-15T10:04:43+5:302025-05-15T10:06:54+5:30

Congress Jai Hind Sabhas: ऑपरेशन सिंदूर के बाद, कांग्रेस पार्टी एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में 'जय हिंद यात्रा' आयोजित करेगी।

Why is Congress organizing Jai Hind Sabha at 15 places from 20 to 30 May Know what it is and how party will get political benefit from it | कांग्रेस क्यों कर रही पूरे देश में 'जयहिंद' सभा का आयोजन? जानें क्या है ये और कैसे पार्टी को मिलेगा इससे राजनीतिक फायदा

कांग्रेस क्यों कर रही पूरे देश में 'जयहिंद' सभा का आयोजन? जानें क्या है ये और कैसे पार्टी को मिलेगा इससे राजनीतिक फायदा

Congress Jai Hind Sabhas:  भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा समफलता पूर्वक ऑपरेशन सिंदूर किए जाने के बाद सभी पार्टी उनकी तारीफ कर रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार हो या विपक्ष की कांग्रेस सभी ने सेना का मनोबल बढ़ाया है। इस बीच, कांग्रेस ने आज कहा कि वह सशस्त्र बलों के सम्मान में 20 से 30 मई तक देश के 15 स्थानों पर 'जयहिंद सभा' का आयोजन करेगी। 

कांग्रेस कार्य समिति की बुधवार को हुई बैठक में इन सभाओं के आयोजन का फैसला लिया गया। 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए पूरे भारत में 'जय हिंद सभा' आयोजित करेगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा चूक, राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अमेरिका की संलिप्तता पर सरकार की चुप्पी पर भी गंभीर सवाल उठाए जाने चाहिए। 

कांग्रेस नेता ने बताया कि 20-30 मई तक दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हलद्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में जय हिंद सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें सेना के पूर्व सैनिक, पार्टी नेता और आम जनता शामिल होगी।  

इससे एक दिन पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ सशस्त्र बलों के सभी प्रयासों में उनका समर्थन किया है।

जयराम ने कहा, "हम अपने सशस्त्र बलों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और हम पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हैं। हमने यह भी मांग की है कि एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए... दो सर्वदलीय बैठकें हुईं, लेकिन पीएम मोदी उनमें से किसी भी बैठक में मौजूद नहीं थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है।"

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था।

Web Title: Why is Congress organizing Jai Hind Sabha at 15 places from 20 to 30 May Know what it is and how party will get political benefit from it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे