प्रधानमंत्री अपने ऊपर, अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? अडानी विवाद को लेकर तेलंगाना के मंत्री ने पीएम मोदी से किया सवाल

By रुस्तम राणा | Updated: March 9, 2023 13:44 IST2023-03-09T13:41:16+5:302023-03-09T13:44:19+5:30

तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने अडानी विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सीधे सवाल किया है। उन्होंने देश प्रधानमंत्री से पूछा है कि पीएम अपने ऊपर, अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि हम कह रहे हैं कि गौतम अडानी नरेंद्र मोदी के प्रॉक्सी हैं।

Why does PM not speak of allegations against him, on Adani? asks Telangana Min KT Rama Rao | प्रधानमंत्री अपने ऊपर, अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? अडानी विवाद को लेकर तेलंगाना के मंत्री ने पीएम मोदी से किया सवाल

प्रधानमंत्री अपने ऊपर, अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? अडानी विवाद को लेकर तेलंगाना के मंत्री ने पीएम मोदी से किया सवाल

Highlightsतेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने पूछा- क्या बीजेपी में हर कोई राजा हरिश्चंद्र का भाई है?कहा, वे जिस डबल इंजन की बात करते हैं - आर्थिक इंजन अडानी है, राजनीतिक इंजन मोदी है

हैदराबाद:तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव मोदी सरकार की नीतियों के मुखर आलोचक रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अडानी विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सीधे सवाल किया है। उन्होंने देश प्रधानमंत्री से पूछा है कि पीएम अपने ऊपर, अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि हम कह रहे हैं कि गौतम अडानी नरेंद्र मोदी के प्रॉक्सी हैं। क्या वे लाई डिटेक्टर टेस्ट लेंगे? क्या उनमें देश के सामने आने की हिम्मत है? क्या बीजेपी में हर कोई राजा हरिश्चंद्र का भाई है?

केंद्र की भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए तेलंगाना के मिनिस्टर ने कहा कि ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते?

भाजपा पर एक के बाद सवाल दागते हुए तेलंगाना के मंत्री ने पूछा- क्या सभी बीजेपी वाले साफ हैं? उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और धमकी नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकती है। उन्होंने कहा, वह आग से खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में उन्हें इसका एहसास होगा। अपनी बात को आगे जोड़ते हुए केटी रामा राव ने कहा, वे जिस डबल इंजन की बात करते हैं - आर्थिक इंजन अडानी है, राजनीतिक इंजन मोदी है। 

Web Title: Why does PM not speak of allegations against him, on Adani? asks Telangana Min KT Rama Rao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे