'WHO का ‘डेटा’ और कांग्रेस का ‘बेटा’, दोनों गलत', कोरोना से भारत में हुई मौतों को लेकर उठ रहे सवाल पर संबित पात्रा का जवाब

By भाषा | Published: May 6, 2022 03:19 PM2022-05-06T15:19:20+5:302022-05-06T15:23:06+5:30

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने WHO की रिपोर्ट के बाद उठ रहे सवाल और राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड मौतों को लेकर WHO के डेटा और कांग्रेस का 'बेटा' दोनों गलत हैं।

'WHO's 'data' and Congress's 'son', both wrong on covid death in India says BJP | 'WHO का ‘डेटा’ और कांग्रेस का ‘बेटा’, दोनों गलत', कोरोना से भारत में हुई मौतों को लेकर उठ रहे सवाल पर संबित पात्रा का जवाब

WHO का ‘डेटा’ और कांग्रेस का ‘बेटा’, दोनों गलत: संबित पात्रा (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना महामारी से हुई मौतों के बारे में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए आंकड़े गलत हैं: संबित पात्रासंबित पात्रा ने आरोप लगाया- राहुल गांधी लगातार भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैंकई विकसित देशों से बेहतर थी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई: संबित पात्रा

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कोरोना वायरस महामारी से हुई मौतों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा ने कहा कि इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से जारी ‘‘डेटा’’ (आंकड़े) और कांग्रेस का ‘‘बेटा’’, दोनों गलत हैं।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस महामारी से हुई मौतों के बारे में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए आंकड़े ‘‘गलत’’ हैं और भारत सरकार ने इस संबंध में डब्ल्यूएचओ के समक्ष अपनी आपत्तियां भी दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी आंकड़ों को लेकर पूरे विश्व में हिन्दुस्तान के बारे में एक ‘‘भ्रामक’’ स्थिति फैलाने की कोशिश की गई है।

'भारत को नीचा दिखाने में जुटे हैं राहुल गांधी'

पात्रा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी लगातार भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर आक्रमण करते हुए भारत को नीचा दिखाया है।’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मौत और जन्म संबंधी आंकड़ों के पंजीकरण के लिए भारत के पास एक सुदृढ़ तंत्र है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘डब्ल्यूएचओ का ‘डेटा’ और कांग्रेस का ‘बेटा’, दोनों गलत हैं।’’ डब्ल्यूएचओ ने बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 47 लाख लोगों की मौत हुई है। यह संख्या भारत के आधिकारिक आंकड़ों से करीब 10 गुना ज्यादा है।

भारत सरकार ने डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं। पात्रा ने दावा किया कि पूरा विश्व मानता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस तरह कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह ‘‘अद्भुत और अद्वितीय’’ होने के साथ-साथ समूची दुनिया के लिए मिसाल थी। उन्होंने कहा, ‘‘पर ऐसे में मृत्यु के आंकड़ों पर राजनीति करना... इससे दुखद और कुछ नहीं हो सकता।’’

'कई विकसित देशों से बेहतर थी भारत की कोरोना से लड़ाई'

भाजपा प्रवक्ता के मुताबिक, देश की जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए भारत ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी, वह कई विकसित देशों से भी बेहतर थी तथा कोविड-रोधी टीकाकरण के मामले में भारत आज एक ‘‘इतिहास’’ रचता हुआ नजर आ रहा है।

इससे पहले, राहुल गांधी ने डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि 'विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं।'

राहुल ने ट्वीट किया, "47 लाख भारतीय नागरिकों की मौत कोविड-19 महामारी से हुई, जबकि सराकर की ओर से 4.8 लाख लोगों की मौत का दावा किया गया है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं।" उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए लिखा, "अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना है। ऐसे हर परिवार को चार लाख रुपये की मदद दी जाए।" 

Web Title: 'WHO's 'data' and Congress's 'son', both wrong on covid death in India says BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे