Jordan Lepcha Padma Shri award: 25 वर्ष से लेपचा जनजाति की सांस्कृतिक विरासत को संजो रहे जॉर्डन को पद्मश्री सम्मान, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2024 12:22 PM2024-01-26T12:22:22+5:302024-01-26T12:23:33+5:30

Jordan Lepcha Padma Shri award:  मांगन जिले के लोअर लिंगदोंग निवासी 50 वर्षीय शिल्पकार पिछले 25 वर्ष से लेपचा जनजाति की सांस्कृतिक विरासत को संजो रहे हैं।

who is Jordan Lepcha Padma Shri award Sikkim’s bamboo hat maker Jordan Lepcha to receive award makes bamboo cap who has been preserving cultural heritage of Lepcha tribe for 25 years | Jordan Lepcha Padma Shri award: 25 वर्ष से लेपचा जनजाति की सांस्कृतिक विरासत को संजो रहे जॉर्डन को पद्मश्री सम्मान, जानें

file photo

Highlightsजॉर्डन लेपचा को इस साल के पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है।श्रेष्ठ भारत बनाने के राष्ट्रीय प्रयास में अपनी भूमिका के प्रति और सजग बना दिया है। श्रेष्ठ भारत बनाने के राष्ट्रीय प्रयास में अपनी भूमिका के प्रति और भी अधिक सजग बनाता है।

Jordan Lepcha Padma Shri award: ऐतिहासिक घटनाओं और पारिवारिक मूल्यों की कहानियों को चित्रित करती बांस की टोपियां बनाने वाले सिक्किम के कारीगर जॉर्डन लेपचा को इस साल के पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है। मांगन जिले के लोअर लिंगदोंग निवासी 50 वर्षीय शिल्पकार पिछले 25 वर्ष से लेपचा जनजाति की सांस्कृतिक विरासत को संजो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण समारोहों और औपचारिक कार्यक्रमों में टोपियां पहनी जाती हैं। ये लेपचा जनजाति की पहचान हैं।’’ पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण के लिए चुने जाने पर आभार जताया और इस पुरस्कार को किसानों, महिलाओं एवं युवाओं समेत सभी नागरिकों को समर्पित किया।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बृहस्पतिवार रात लिखा कि इस पुरस्कार ने उन्हें श्रेष्ठ भारत बनाने के राष्ट्रीय प्रयास में अपनी भूमिका के प्रति और सजग बना दिया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे दिए गए पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए वास्तव में आभारी हूं। मैंने भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के बाद भी लोगों की सेवा करना जारी रखा है, तो ऐसे में यह सम्मान मुझे श्रेष्ठ भारत बनाने के राष्ट्रीय प्रयास में अपनी भूमिका के प्रति और भी अधिक सजग बनाता है। मैं यह सम्मान भारत के किसानों, महिलाओं, युवाओं और अपने सभी साथी नागरिकों को समर्पित करता हूं।

आइए, हम मातृभूमि की सेवा के प्रति खुद को फिर से समर्पित करें और भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करें।’’ इस बीच, अभिनेता चिरंजीवी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह नि:शब्द हैं।

उन्होंने यह सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह लोगों के प्यार और समर्थन के लिए उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह समाचार सुनकर निःशब्द हूं। मैं सचमुच अभिभूत हूं। यह सम्मान दिए जाने पर मैं आभारी हूं... लोगों, दर्शकों, प्रशंसकों और मेरे सगे भाइयों एवं सगी बहनों के नि:स्वार्थ और मूल्य प्रेम ने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की।’’

Web Title: who is Jordan Lepcha Padma Shri award Sikkim’s bamboo hat maker Jordan Lepcha to receive award makes bamboo cap who has been preserving cultural heritage of Lepcha tribe for 25 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे