Western Central Railway; नोट करें,भोपाल से गुजरने वाली कौन सी ट्रेने 26 नवंबर से 4 फरवरी तक बदले रुट से चलेंगी

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: November 24, 2023 01:52 PM2023-11-24T13:52:18+5:302023-11-24T13:57:40+5:30

मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन। उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के चलते भोपाल मण्डल से होकर, इस मार्ग से गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियाँ निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी।

which trains passing through Bhopal will run on changed routes from 26th November to 4th February | Western Central Railway; नोट करें,भोपाल से गुजरने वाली कौन सी ट्रेने 26 नवंबर से 4 फरवरी तक बदले रुट से चलेंगी

Western Central Railway; नोट करें,भोपाल से गुजरने वाली कौन सी ट्रेने 26 नवंबर से 4 फरवरी तक बदले रुट से चलेंगी

Highlightsपश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ियों की आवाजाही प्रभावितमथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का असरकई रेलगागाड़ियों के तय रुट बदले गये

26 नवंबर से आम यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. मथुरा स्टेशन पर रेलवे से जुड़े इंटरलाकिंग कार्य का असर रेल गाड़ियों की आवाजाही पर पड़ेगा. रेलवे के मुताबिक कई रेलगाड़ियों के रुट बदले गये है, रेलवे के मुताबिक जिन गाड़ियों पर असर पड़ेगा, उनकी जानकारी इस तरह से है।

निर्धारित तिथियों में गाड़ियों के मार्ग में बदलाव
1- गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस दिनांक 26.11.2023 एवं 27.11.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद- नई दिल्ली होकर गन्तव्य को जाएगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस दिनांक 26.11.2023 एवं 27.11.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चल कर, निर्धारित मार्ग 
नई दिल्ली-मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर  जाएगी।
2- गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस दिनांक 26.11.2023 एवं 27.11.2023 को शुरुआती स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर जाएगी।
    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023, 28.11.2023 को शुरुआती स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली-मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
3-  गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर छावनी पंजाब मेल दिनांक 21.01.2024 से 
27.01.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद-
नई दिल्ली होकर गन्तव्य को जाएगी।
    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12138 फिरोजपुर छावनी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल दिनांक दिनांक 21.01.2024 से  27.01.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली-मथुरा -आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली -गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
4- गाड़ी संख्या 12617 एर्नाकुलम -हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024 से 03.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-हजरत निजामुद्दीन के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद होकर हजरत निजामुद्दीन जाएगी।
      इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम  एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 से 
05.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग हजरत निजामुद्दीन-मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
5- गाड़ी संख्या 12621 डॉ.एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 03.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया    आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद होकर नई दिल्ली जाएगी।
    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12622 नई दिल्ली -डॉ.एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल एक्सप्रेस दिनांक 22.01.2024 से 05.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली -मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-
आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
6- गाड़ी संख्या 12721 हैदराबाद डेकन-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024 से 
03.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-हजरत निजामुद्दीन के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद होकर हजरत निजामुद्दीन जाएगी।
      इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12722 हजरत निजामुद्दीन -हैदराबाद डेकन एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 से 
04.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग हजरत निजामुद्दीन -मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन - गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
7- गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली-मथुरा -आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली -गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर जाएगी।

 

Web Title: which trains passing through Bhopal will run on changed routes from 26th November to 4th February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Railways