जहां पर बेटी-बहनों की इज्जत महफूज न हो, क्या यही रामराज्य है : राम गोविंद चौधरी
By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:23 IST2021-12-17T19:23:01+5:302021-12-17T19:23:01+5:30

जहां पर बेटी-बहनों की इज्जत महफूज न हो, क्या यही रामराज्य है : राम गोविंद चौधरी
लखनऊ, 17 दिसंबर उत्तर प्रदेश की सत्रहवीं विधानसभा के अंतिम सत्र में शुक्रवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर आरोप लगाए और अनुपूरक बजट को औचित्यहीन बताया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि जहां पर बेटी-बहनों की इज्जत महफूज न हो क्या यही रामराज्य है, जहां पर रात दिन डकैती, हत्या, लूट और बलात्कार होते हैं, क्या यही रामराज्य है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बृहस्पतिवार को दिये गये भाषण पर तंज कसते हुए शुक्रवार को सवाल उठाया, ‘‘जहां पर बेटी-बहनों की इज्जत महफूज न हो क्या यही रामराज्य है, जहां पर रात दिन डकैती, हत्या, लूट और बलात्कार होते हैं, क्या यही रामराज्य है।’’
चौधरी ने कहा कि ''दुनिया में सिर्फ तीन वाद पूंजीवाद, साम्यवाद और समाजवाद चलता है और हम जानते हैं कि जनसंघ के जमाने से आप लोग (सत्तारूढ़ भाजपा) पूंजीपतियों के पिछलग्गू हैं।''
योगी ने बृहस्पतिवार को अनुपूरक बजट पेश किये जाने के बाद सदन में समाजवाद को बहुरुपिया ब्रांड बताते हुए दावा किया था कि इस देश को न साम्यवाद, न समाजवाद चाहिए बल्कि इस देश को राम राज्य चाहिए।
चौधरी ने कानून-व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाते हुए आंकड़ों के आधार पर दावा किया कि जब से भाजपा की सरकार बनी तब से अपराधों में लगातार वृद्धि हुई है।
उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हवाले से उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि ''सरकार हिंदू-मुसलमान तथा जातिवादी भेद को खड़ा करके नहीं चलती है। राज्य के सभी लोगों के लिए जब तक तंत्र अपना काम निष्पक्षता और निर्भयता से नहीं करेगा तब तक किसी भी सरकार की हनक नहीं बन सकती है।''
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री के दावे को खारिज करते हुए कहा कि आप सरकार में हैं तो दंगा कैसे होगा, सरकार से हट जाएंगे तो दंगा कराएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर दंगा भड़काने का आरोप है।
नेता प्रतिपक्ष के आंकड़ों को गलत करार देते हुए संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि ''हमारी सरकार में 3405 माफियाओं को चिन्हित कर 2334 लोगों को गिरफ्तार किया गया और पांच दुर्दांत माफिया की संपत्ति जब्त की गई।''
बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह ने सदन के कक्ष में बाबा साहब डाक्टर भीम राव आंबेडकर का चित्र लगाने की मांग करते हुए अनुपूरक बजट का विरोध किया और इसे जनविरोधी बताया।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है जबकि सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग प्रभावित हुआ है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पांच साल से वादा पर वादा किया जा रहा है और मुझे उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री जब बोलेंगे तो सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा करेंगे लेकिन घोषणा की बात तो दूर चर्चा भी नहीं हो पाई।
अपना दल (एस) की लीना तिवारी ने अनुपूरक बजट का समर्थन करते हुए सरकार की योजनाओं की सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।