हम वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस हैं: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

By रुस्तम राणा | Published: August 27, 2022 04:16 PM2022-08-27T16:16:50+5:302022-08-27T16:49:50+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं। हमने एनआईए को अधिकार दिया है। तकनीकी, साइबर और फोरेंसिक विशेषज्ञ और निरंतर सीखने की शक्ति एनआईए में अंतर्निहित है।

We've zero-tolerance toward left-wing extremism & terrorism says Union HM Amit Shah | हम वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस हैं: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

हम वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस हैं: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान देश के गृह मंत्री ने वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंट नीति की बात कही।

शाह ने कहा, हम वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं। हमने एनआईए को अधिकार दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, तकनीकी, साइबर और फोरेंसिक विशेषज्ञ और निरंतर सीखने की शक्ति एनआईए में अंतर्निहित है। इस अवसर पर उन्होंने अन्य देशों में भी एनआईए के दायरे के विस्तार किए जाने की बात कही। 

अमित शाह ने मंच से कहा कि एनआईए बढ़ती हुई शाख और बढ़ती हुई दबदबे का प्रतीक है। एजेंसी के बनने और उभरने में और परिणाम दिलाने के लिए एक लंबा समय लग जाता है, लेकिन एनआईए ने कम समय बेंचमार्क स्थापित किया है। 

शाह ने कहा, देश के बाहर से भी हो रहे षड्यंत्र जिसके साक्ष्य भी नहीं होते उसे भी एनआईए ने सुलझाया है। 3 साल में 10 राज्यों में एनआईए ने अपने काम का विस्तार किया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है 2024 के नए चुनाव के पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए के ब्रांच होंगे। 

आपको बता दें कि इससे पहले रायपुर में एनआईए का ऑफिस किराए के बिल्डिंग में काम चलता था। लेकिन अब रायपुर में सेक्टर 24 में स्थित एनआईए ऑफिस का अमित शाह ने उद्घाटन किया है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ इस उद्घाटन समारोह में  छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू और एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Web Title: We've zero-tolerance toward left-wing extremism & terrorism says Union HM Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे