West Bengal Vidhan Sabha 2026: 2016 में 3 और 2021 में 77?, 2026 में 200 का लक्ष्य?, बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय वॉर रूम तक अमित शाह ने पूरी ताकत झोंकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2026 20:31 IST2026-01-03T20:30:46+5:302026-01-03T20:31:50+5:30

West Bengal Vidhan Sabha 2026: पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सीट की संख्या तीन से बढ़कर 77 हो गई और वह मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी।

West Bengal Vidhan Sabha 2026 tmc vs bjp 3 in 2016 and 77 in 2021 Target 200 in 2026 Amit Shah put all efforts from booth level central war room | West Bengal Vidhan Sabha 2026: 2016 में 3 और 2021 में 77?, 2026 में 200 का लक्ष्य?, बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय वॉर रूम तक अमित शाह ने पूरी ताकत झोंकी

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 15 साल के शासन को समाप्त करने में सफल होगी।त्तारूढ़ तृणमूल पर हमला बोला और भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठियों के मुद्दे उठाए।‘राष्ट्रीय सुरक्षा ग्रिड’ बनाएगी, जो पश्चिम बंगाल से घुसपैठ को पूरी तरह से समाप्त कर देगी।

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। राज्य की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रत्यक्ष नेतृत्व में बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय वॉर रूम तक अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सीट की संख्या तीन से बढ़कर 77 हो गई और वह मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी।

West Bengal Vidhan Sabha 2026:  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 15 साल के शासन को समाप्त

हालांकि, कई भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी को इस बार पूरा विश्वास है कि वह जमीनी स्तर पर अपने अभियान, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कारण हुए उथल-पुथल और तृणमूल में अंदरुनी खींचतान से उभरी कमजोरियों का फायदा उठाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 15 साल के शासन को समाप्त करने में सफल होगी।

अमित शाह ने 30 दिसंबर को दावा किया कि भाजपा आगामी चुनावों में दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करके ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी। चुनावों का माहौल बनाते हुए उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल पर हमला बोला और भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठियों के मुद्दे उठाए।

West Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल से घुसपैठ को पूरी तरह से समाप्त कर देगी

केंद्रीय गृहमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा देकर राज्य की जनसांख्यिकी को ‘खतरनाक रूप से बदलने’ का आरोप लगाया। उन्होंने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह एक मजबूत ‘राष्ट्रीय सुरक्षा ग्रिड’ बनाएगी, जो पश्चिम बंगाल से घुसपैठ को पूरी तरह से समाप्त कर देगी।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने पिछले पांच वर्षों में तृणमूल शासित पश्चिम बंगाल में पैठ बनाने के लिए ‘‘जमीनी स्तर पर काफी काम’’ किया है और चुनावों से पहले एक नई रणनीति के साथ अपने प्रयासों को और आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि शाह पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि भाजपा पश्चिम बंगाल में यह चुनाव बांग्लादेशी घुसपैठ, महिलाओं की सुरक्षा, राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लड़ेगी।

West Bengal Vidhan Sabha 2026: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ

भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘पार्टी इस बार बंगाल में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हम सफलता पाने के लिए कई रणनीतियों पर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जमीनी स्तर पर चलाए जा रहे सभी अभियानों और अन्य प्रयासों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी पर दबाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि हुमायूं कबीर की ओर से नई पार्टी बनाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के भीतर दरारें चौड़ी होती जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हाल ही में हुई मुलाकात ने भी राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।

West Bengal Vidhan Sabha 2026:  तृणमूल कांग्रेस ने 294-सदस्यीय सदन में 216 सीट हासिल की थी

भाजपा नेताओं का मानना ​​है कि कबीर मुस्लिम वोटों को विभाजित करके सत्तारूढ़ तृणमूल की चुनावी संभावनाओं को ‘‘काफी हद तक नुकसान’’ पहुंचाएंगे, क्योंकि कबीर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पांच साल पहले की तुलना में कम से कम एक सीट अधिक जीतेगी।

वर्ष 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 294-सदस्यीय सदन में 216 सीट हासिल की थी, जो 2016 की तुलना में पांच सीट अधिक थीं। भाजपा को 77 सीट मिली थी, जबकि वाम-कांग्रेस गठबंधन खाता भी नहीं खोल सका था। 

Web Title: West Bengal Vidhan Sabha 2026 tmc vs bjp 3 in 2016 and 77 in 2021 Target 200 in 2026 Amit Shah put all efforts from booth level central war room

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे