बंगाल में अमित शाह की रैली के बाहर बीजेपी बस में तोड़फोड़, कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी

By पल्लवी कुमारी | Published: January 29, 2019 06:57 PM2019-01-29T18:57:19+5:302019-01-29T18:57:19+5:30

बंगाल की रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'मैं बंगाल के सभी शरणार्थियों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें देश की नागरिकता देगी।'

West Bengal: Vehicles parked near Amit Shah's rally venue in East Midnapore vandalized | बंगाल में अमित शाह की रैली के बाहर बीजेपी बस में तोड़फोड़, कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी

बंगाल में अमित शाह की रैली के बाहर बीजेपी बस में तोड़फोड़, कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में अमित शाह के रैली स्‍थल के पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ किया गया है। बीजेपी ने इस घटना के पीछे टीएमसी का हाथ बताया है। बीजेपी के राहुल सिन्‍हा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'टीएमसी हमारी ताकत से डर गई है इसलिए उन्‍होंने हिंसा की है। सबसे ज्यादा ये दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि यह सब पुलिस बल के सामने हुआ है। बीजेपी का आरोप है कि हमलावरों ने महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्‍शा है। 

इस घटना के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'हम ममता जी को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस तहर की हरकतों से बीजेपी का कार्यकर्ता ना डरने वाला है और ना झुकने वाला है। ये ममता जी को बहुत महंगा पड़ेगा।' 




अमित शाह ने रैली में कहा है कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में आपने 2 जी (घोटाला) देखा, अब प्रियंका जी हैं। अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, ममता बनर्जी की पेंटिंग को चिटफंड कंपनियों के मालिकों ने करोड़ों रुपयों में खरीदे।


 रैली में अमित शाह ने कहा, 'मैं बंगाल के सभी शरणार्थियों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें देश की नागरिकता देगी। बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां पर तृणमूल कांग्रेस के लिए वोट बैंक बन गए हैं। केवल मोदी सरकार ही बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कराने में सक्षम है। ममता बनर्जी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट बंगाल का भला नहीं कर सकते हैं।' 

Web Title: West Bengal: Vehicles parked near Amit Shah's rally venue in East Midnapore vandalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे