पश्चिम बंगाल: तथागत रॉय ने अपनी ही पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- प्रशांत किशोर के इशारे पर काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

By विशाल कुमार | Published: December 1, 2021 08:10 AM2021-12-01T08:10:34+5:302021-12-01T08:10:34+5:30

वरिष्ठ नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने दावा किया कि ये कर्मचारी किशोर की कंपनी आई-पैक द्वारा लगाए गए हैं और जमीनी स्तर पर एक प्रतिबद्ध सदस्य ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी।

west bengal tathagata roy bjp workers tmc prashant kishor | पश्चिम बंगाल: तथागत रॉय ने अपनी ही पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- प्रशांत किशोर के इशारे पर काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

तथागत रॉय. (फाइल फोटो)

Highlightsतथागत रॉय का आरोप, कुछ भाजपा कार्यकर्ता टीएमसी के लिए काम कर रहे।रॉय का आरोप, ये कर्मचारी किशोर की कंपनी आई-पैक द्वारा लगाए गए हैं।रॉय ने कहा- जमीनी स्तर पर एक प्रतिबद्ध सदस्य ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी।

कोलकाता: प्रदेश भाजपा से अलग होने का संकल्प लेने के कुछ दिनों बाद वरिष्ठ नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जमीनी स्तर पर कुछ भाजपा कार्यकर्ता सत्ताधारी टीएमसी और उसके राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के लिए काम कर रहे हैं।

रॉय ने दावा किया कि ये कर्मचारी किशोर की कंपनी आई-पैक द्वारा लगाए गए हैं और जमीनी स्तर पर एक प्रतिबद्ध सदस्य ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भाजपा के दिग्गज नेता ने लिखा कि मुझे यह जानकारी एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता से मिली है। उन्होंने मुझे बताया कि यह अविश्वसनीय लेकिन सच है कि पीके की टीम के कई सदस्यों ने अपने इलाके के एक शिक्षित युवक को भाजपा में शामिल होने के लिए, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के लिए 13,000 रुपये के मासिक वेतन पर काम करने के लिए बुलाया था।

रॉय ने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि भाजपा के निचले स्तर पर कई ऐसे लोग हो सकते हैं जिन्हें पीके से मासिक वेतन मिल रहा है. जब तक इन तत्वों की पहचान नहीं हो जाती, तब तक भाजपा की जीत सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल होगा।

इस पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि वह खत्म हो चुके हैं और वह जो कहते हैं उसका अब कोई महत्व नहीं है। उन्हें नियमित रूप से ट्वीट भेजने की कला में ही महारत हासिल है। पार्टी उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती है। उनके दावों का कोई आधार नहीं है। यह बयान और कुछ नहीं बल्कि भाजपा के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की लड़ाई और बलिदान का अपमान है।

वहीं, तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हमें नहीं पता कि उनका वास्तव में क्या मतलब था। हालांकि, हमारी पार्टी में निचले स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राज्य के नेताओं द्वारा हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई है।

बता दें कि, मेघालय के पूर्व राज्यपाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही अपनी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने पार्टी के कुछ सदस्यों द्वारा पैसे और महिलाओं के इस्तेमाल का आरोप लगाया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निशाने पर लिया, जिनमें पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल थे। कुछ हफ्ते पहले रॉय ने कहा था कि अगर भाजपा ने अपने तरीके नहीं बदले तो पश्चिम बंगाल में विलुप्त हो जाएगी।

Web Title: west bengal tathagata roy bjp workers tmc prashant kishor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे