पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी की विपक्ष की रैली में सोनिया-राहुल नहीं होंगे शामिल, ये नेता रहेंगे मौजूद

By स्वाति सिंह | Published: January 17, 2019 11:00 AM2019-01-17T11:00:22+5:302019-01-17T11:00:22+5:30

इस रैली में आने के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उन्होंने रैली में शामिल नहीं होने का फैसला किया।

West Bengal: Sonia and Rahul will not be included in Mamata Banerjee's rally, these leaders will be present | पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी की विपक्ष की रैली में सोनिया-राहुल नहीं होंगे शामिल, ये नेता रहेंगे मौजूद

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी की विपक्ष की रैली में सोनिया-राहुल नहीं होंगे शामिल, ये नेता रहेंगे मौजूद

तृणमूल कांग्रेस की ओर से 19 जनवरी को आयोजित होने वाली विपक्ष की रैली में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं होगे। वह अपनी जगह पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजेंगे।

खबरों के मुताबिक इस रैली में आने के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उन्होंने रैली में शामिल नहीं होने का फैसला किया। माना जा रहा है कि इसकी वजह कांग्रेस की स्थानीय इकाई का रुख है जो पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में है।

ममता बनर्जी की कोलकाता रैली में विपक्ष के कई प्रमुख नेता भाग लेंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 19 जनवरी को कोलकाता में होने वाली महारैली में विपक्ष के कई प्रमुख नेता भाग लेंगे। हालांकि इसमें वामदल शामिल नहीं होंगे। सूत्रों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को अभी फैसला करना है कि क्या उसकी प्रमुख मायावती तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की रैली में भाग लेंगी या नहीं। रैली में जद (यू) के पूर्व नेता शरद यादव भाग लेंगे। कोलकाता में होने वाली इस विपक्ष की रैली में शामिल होंगे डीएमके के अध्यक्ष स्टालिन भी शामिल होंगे।

कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। पार्टी ने खड़गे को इस संयुक्त विपक्षी रैली में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है। रैली में न तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और न ही संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी। खड़गे मुम्बई से कोलकाता के लिए रवाना होंगे, जहां उनकी उसी दिन कांग्रेस के नेताओं के साथ कुछ बैठकें है।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के रैली से एक दिन पहले 18 जनवरी को कोलकाता पहुंचने की संभावना है। वह विपक्ष की रैली में मौजूद रहेंगे।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने बताया कि वामदल, जो बनर्जी की रैली का बहिष्कार कर रहे हैं, तीन फरवरी को कोलकाता में मौजूद रहेंगे जहां वे एक बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।

बनर्जी, भाजपा विरोधी मोर्चे के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैली आयोजित कर रही है और रैली के लिए देशभर के विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

इस बीच कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस बात पर खुशी जताई कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस महारैली में शामिल नहीं होंगे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: West Bengal: Sonia and Rahul will not be included in Mamata Banerjee's rally, these leaders will be present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे