पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत मतदान हुआ

By भाषा | Published: April 7, 2021 09:12 PM2021-04-07T21:12:18+5:302021-04-07T21:12:18+5:30

West Bengal recorded 84.61 percent polling in the third phase. | पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत मतदान हुआ

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत मतदान हुआ

कोलकाता, सात अप्रैल पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में छह अप्रैल को 31 विधानसभा सीटों पर 84.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 85.51 प्रतिशत मतदान दक्षिण 24 परगना जिले में दर्ज किया गया जबकि हुगली में 83.75 प्रतिशत और हावड़ा में 83.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हुगली जिले के गोघाट निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 88.67 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।

तीन जिलों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में 10,871 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इनमें 16 सीटें दक्षिण 24 परगना (भाग-दो), सात सीटें हावड़ा (भाग-1) और आठ सीटें हुगली (भाग-एक) की थी।

राज्य में पहले और दूसरे चरण में क्रमश: 84.13 और 86.11 फीसदी मतदान हुआ था।

राज्य में विधानसभा की 294 सीटों में से 91 पर चुनाव संपन्न हो गया है और पांच और चरण शेष हैं।

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक परिणाम दो मई को घोषित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal recorded 84.61 percent polling in the third phase.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे