भाटपारा में फिर हिंसक झड़प, दोनों तरफ से देसी बम चले और पथराव किया गया, धारा 144 लागू

By भाषा | Published: June 22, 2019 04:30 PM2019-06-22T16:30:28+5:302019-06-22T16:30:28+5:30

भाजपा के एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के इलाके का दौरा करके जाने के कुछ देर बाद यह झड़प हुई। जैसे ही प्रतिनिधिमंडल वहां से रवाना हुआ दो समूहों-एक भाजपा के नेतृत्व वाला दूसरा तृणमूल कांग्रेस का- में झड़प हो गई और इस दौरान दोनों तरफ से देसी बम चले और पथराव किया गया।

West Bengal: Police use baton to remove locals from the spot in Bhatpara in North 24 Parganas, as a BJP delegation visits the area. | भाटपारा में फिर हिंसक झड़प, दोनों तरफ से देसी बम चले और पथराव किया गया, धारा 144 लागू

पुलिस ने उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिये लाठीचार्ज किया।

Highlightsघटना में कुछ लोग घायल हो गए। गुरुवार को यहां हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। बीजेपी के तीन सदस्यीय दल के दौरे को ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्योतिप्रिय मलिक ने आग में घी डालने वाला काम बताया।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा इलाके में एक बार फिर दो विरोधी पक्षों में झड़प होने का मामला सामने आया है जहां धारा 144 लगी है। पुलिस ने उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिये लाठीचार्ज किया।



भाजपा के एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के इलाके का दौरा करके जाने के कुछ देर बाद यह झड़प हुई। जैसे ही प्रतिनिधिमंडल वहां से रवाना हुआ दो समूहों-एक भाजपा के नेतृत्व वाला दूसरा तृणमूल कांग्रेस में झड़प हो गई और इस दौरान दोनों तरफ से देसी बम चले और पथराव किया गया।


इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए। गुरुवार को यहां हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। 

बता दें कि भाटपारा के जिस हिस्से में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, वहां पुलिस और सैन्य बल को तैनात किया गया है। धारा-144 लगाई गई है। हालांकि कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार (21 जून) को हिंसा में मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली निकाली थी।

ऐसे हालात में बीजेपी के तीन सदस्यीय दल के दौरे को ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्योतिप्रिय मलिक ने आग में घी डालने वाला काम बताया। उन्होंने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा कि उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बीजेपी के मंसूबे सफल न होने दें। 

Web Title: West Bengal: Police use baton to remove locals from the spot in Bhatpara in North 24 Parganas, as a BJP delegation visits the area.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे