पश्चिम बंगाल हिंसा: रामनवमी जुलूस में बंदूक लहराने का आरोपी बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2023 01:26 PM2023-04-04T13:26:43+5:302023-04-04T13:28:26+5:30

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मुंगेर से 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। बंगाल में रामनवमी की रैली के दौरान हिंसा के बाद वायरल हुए एक वीडियो में ये शख्स हाथ में हथियार लिए नजर आया था।

West Bengal police arrested man allegedly carrying weapon during Ram Navami procession from Munger in Bihar | पश्चिम बंगाल हिंसा: रामनवमी जुलूस में बंदूक लहराने का आरोपी बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

पश्चिम बंगाल: रामनवमी जुलूस में बंदूक लहराने का आरोपी बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार

Highlightsरामनवमी उत्सव के दौरान हथियार लहराने के आरोप में 19 साल का युवक गिरफ्तार।पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बिहार के मुंगेर से युवक को किया गिरफ्तार।

मुंगेर: पश्चिम बंगाल की पुलिस ने रामनवमी उत्सव के दौरान हथियार लहराने के आरोप में 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। रामनवमी पर हिंसा के बाद वायरल हुए एक वीडियो में सुमित शॉ नाम का यह युवक हाथ में पिस्तौल लेकर खड़ा नजर आ रहा है। इस युवक को बिहार मुंगेर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शॉ ने माना है कि रामनवमी रैली के दौरान वह हथियार लिए हुए था।

वायरल वीडियो को तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी ट्वीट किया था, जिसमें युवक हथियार के साथ नजर आ रहा है। हालांकि, इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं।

अभिषेत बनर्जी के वीडियो पर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी थी। भाजपा ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया था कि वायरल हो रहा वीडियो रामनवमी की रैली के दौरान का नहीं है, जिसे बंगाल के हावड़ा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित किया गया था।

बता दें कि बंगाल के हूगली और हावड़ा में रामनवमी रैली के दौरान गुरुवार को हिंसा भड़क गई थी। दो गुटों में झड़प के बाद कई गाड़ियों और दुकानों को आग लगा दी गई थी। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए। हालात ये हो गए कि पुलिस को हालात को संभालने के लिए आंसू गैस तक का इस्तेमाल करना पड़ा। अब हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन तनाव भी बरकरार है।

पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के रिसड़ा शहर में एक बार फिर से इसी हफ्ते झड़प देखने को मिली। फिलहाल ज्यादातर दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इलाके में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू हैं। इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं और पुलिस ने लोगों ने शांति बनाए रखने तथा अफवाहों से बचने का अनुरोध किया है।

Web Title: West Bengal police arrested man allegedly carrying weapon during Ram Navami procession from Munger in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे