पश्चिम बंगाल लॉकडाउन: रेडियो क्लब से रोगी ने मांगी मदद, 150 किमी की दूरी तय कर एक शख्स ने हेपेटाइटिस-बी की दवा पहुंचाई

By भाषा | Published: April 22, 2020 01:31 PM2020-04-22T13:31:36+5:302020-04-22T13:31:36+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लाकडाउन लागू है। जिसे 3 मई तक बढ़ाया गया है। लॉकडाउन की वजह से देश में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बंद है।

West Bengal: Man travels over 150 km to deliver critical medicine to Hepatitis-B patient | पश्चिम बंगाल लॉकडाउन: रेडियो क्लब से रोगी ने मांगी मदद, 150 किमी की दूरी तय कर एक शख्स ने हेपेटाइटिस-बी की दवा पहुंचाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsरोगी ने कहा कि दवा की तत्काल आवश्यकता के बारे में बताने के बाद क्लब के सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने उन्हें सहायता का आश्वासन दिया। पकाफी खोजने बाद दवाई दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर लिवर फाउंडेशन के पास मिला।

कोलकाता:  देश में जारी लॉकडाउन के बीच हेपेटाइटिस-बी जैसी गंभीर बीमारी की दवा न मिलने की वजह से पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एक दूरदराज के गाँव में रहनेवाला हेपेटाइटिस-बी का एक रोगी मुसीबत में फंस गया, लेकिन कुछ अच्छे लोग उसकी मदद के लिए आगे आए और 150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर उसके घर तक दवा पहुँचाई। रोगी पूर्णिमा मौर के पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार सौमित्र मौर ने बताया कि अपने इलाके में कहीं भी दवा न मिलने से निराश होने के बाद उसने एक हैम रेडियो क्लब से संपर्क किया।

रेडियो क्लब से रोगी ने किया संपर्क, क्लब के सचिव अंबरीश नाग ने मदद का दिलाया भरोसा

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना में मंगरूल गाँव की निवासी पूर्णिमा और उसका परिवार इस बात से बहुत परेशान थे कि उन्हें दवा कैसे मिलेगी, जबकि अब केवल कुछ ही दिनों की दवा बच गई है। फार्मेसी के छात्र सौमित्र ने फोन पर पीटीआई को बताया, ‘‘मैंने एक दोस्त से पश्चिम बंगाल रेडियो क्लब के बारे में जाना था और अन्य सभी प्रयास विफल होने के बाद उसने मदद के लिए रेडियो क्लब से संपर्क किया।’’ उसने बताया कि डॉक्टर ने एक साल के कोर्स के लिए पूर्णिमा को ‘टेनोफोविर डिसप्रोक्सिल फ्यूमरेट’ की गोलियां खाने की सलाह दी है और अब सिर्फ कुछ गोलियां ही बच गई थी। यह किसी भी स्थानीय दवा दुकानों में नहीं मिली।

लॉकडाउन के कारण दूर शहरों की यात्रा करना मुश्किल था। सौमित्र ने कहा कि दवा की तत्काल आवश्यकता के बारे में बताने के बाद क्लब के सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने उन्हें सहायता का आश्वासन दिया। पश्चिम बंगाल रेडियो क्लब के संस्थापक सचिव बिस्वास ने कहा कि हमें सोमवार को हेपेटाइटिस-बी से पीड़ित एक गंभीर रोगी के लिए एक विशेष दवा की तत्काल आवश्यकता के बारे में बताया गया और एक व्यापक खोज के बाद यह दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर लिवर फाउंडेशन के पास मिला।’’ बिस्वास ने बताया कि दवा मंगलवार शाम को मरीज के घर पहुंचाई गई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सदस्य सौपर्ण सेन ने मंगलवार सुबह लिवर फाउंडेशन से दवा ली और 150 किलीमीटर से अधिक की दूरी तय कर चंद्रकोना में पूर्णिमा मौर के घर तक इसे पहुंचाई।’’ सौमित्र ने कहा कि सेन ने उसे एक महीने की दवा सौंपी है। 

Web Title: West Bengal: Man travels over 150 km to deliver critical medicine to Hepatitis-B patient

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे