West Bengal Lok Sabha Election Result: बंगाल में जबरदस्त 'मोदी लहर', 17 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी

By विकास कुमार | Published: May 23, 2019 07:26 AM2019-05-23T07:26:37+5:302019-05-23T12:34:29+5:30

West Bengal General Election Vote Counting/Results 2019: 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 34 सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस 4 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी. बीजेपी और सीपीएम को 2-2 सीटें मिली थी. इस बार का चुनाव ममता बनर्जी बनाम नरेन्द्र मोदी-अमित शाह का रहा है, कांग्रेस और सीपीएम पॉलिटिकल नैरेटिव से गायब दिखें.

West Bengal Lok Sabha (General) Election Results 2019 Live Updates, Breaking News, Winning, Losing Key Candidates and Constituencies, Chunav Counting highlights | West Bengal Lok Sabha Election Result: बंगाल में जबरदस्त 'मोदी लहर', 17 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी

बंगाल की लड़ाई ममता बनर्जी बनाम मोदी-शाह की है.

Highlightsअमित शाह ने बंगाल में पूरी ताकत झोंक दी थी और मिशन-23 के साथ आगे बढ़ें.नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच तीखी राजनीतिक टिका-टिप्पणी हुई.बंगाल चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई जिसका संज्ञान चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने लिया.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों को लेकर आज इंतजार ख़त्म होने वाला है. राजनीतिक पंडितों की नजर इस बार सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल पर टिकी है क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अप्रत्याशित रूप से तल्खियां देखने को मिली थी. 

West Bengal Lok Sabha Election Result Live Updates: 

11:03 AM - टीएमसी 24 सीटों पर वहीं बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.

10:17 AM - टीएमसी 22 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है .

10:08 AM- टीएमसी 21 सीटों पर चल रही है आगे 

09:41 AM- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चल रहे हैं आगे, टीएमसी ने बनायी 10 सीटों पर बढ़त 

09:22 AM - टीएमसी चार सीटों पर आगे चल रही है.

08:15 AM- पहला रुझान  एनडीए के पक्ष में, एक सीट पर वाम दल आगे

अमित शाह ने लांच किया था मिशन-23 

अमित शाह ने बंगाल में पूरी ताकत झोंक दी और मिशन-23 के साथ आगे बढ़ें. वहीं, ममता बनर्जी ने बीजेपी के राजनीतिक अस्तित्व को हर बार खारिज किया और कहा कि पीएम को इस बार लोकतंत्र का थप्पड़ लगने वाला है. 

एग्जिट पोल में ममता बनाम मोदी 

19 मई को अंतिम चरण के मतदान के बाद आये ज़्यादातर एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहवर्धक रहे. पार्टी को 10 से लेकर 23 सीटें मिलने का दावा किया गया है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, बीजेपी बंगाल में अच्छा प्रदर्शन तो करेगी लेकिन उतनी नहीं जितनी एग्जिट पोल में दिखाई गई है. 

EXIT POLL 2019 के नतीजे
पार्टी एबीपी-नील्सनइंडिया टुडे-माय एक्सिस टाइम्स नाउ-वीएमआर रिपब्लिक-सी वोटर 
बीजेपी 2419-222829
टीएमसी 1619-231111
सीपीएम 00000100
कांग्रेस 02010202

चुनाव प्रचार में दीदी बनाम मोदी-शाह

ममता बनर्जी ने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी को ही निशाने पर रखा. कांग्रेस और वाम दल राज्य के राजनीतिक विमर्श से गायब रहें. बंगाल में सभी 7 चरणों में बड़े पैमानों पर हिंसा हुए. लेकिन इस बीच बंगाल बम्पर वोटिंग का साक्षी भी बना. सभी 7 चरणों में वोटिंग 70 से 80 फीसदी के बीच हुए. बीजेपी जहां बम्पर वोटिंग को अपने पक्ष में बता रही है और उसके कार्यकर्ता उत्साहित हैं. 

2014 के लोकसभा चुनाव के  नतीजे 

2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 34 सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस 4 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी. बीजेपी और सीपीएम को 2-2 सीटें मिली थी. वोट शेयर के मामले में बीजेपी 17 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर थी. टीएमसी को 39 प्रतिशत और सीपीएम को 27 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में सीपीएम और कांग्रेस पॉलिटिकल नैरेटिव से गायब दिखें. 

बंगाल की हाई प्रोफाइल सीटें:

- आसनसोल- बीजेपी- बाबुल सुप्रियो, टीएमसी- मुनमुन सेन 

- डायमंड हाबर्र - टीएमसी- अभिजीत बनर्जी, बीजेपी - निलंजन रॉय 

- कोलकाता - बीजेपी- अनुपम हाजरा, टीएमसी- माला रॉय 
 

English summary :
Lok Sabha election 2019 Has been end. Counting has started today 23 may since 8 o'clock in the morning. This time, the view of the political pundits is at the highest of West Bengal because unexpected clashes were seen during the whole election campaign between Chief Minister Mamata Banerjee and Prime Minister Narendra Modi.


Web Title: West Bengal Lok Sabha (General) Election Results 2019 Live Updates, Breaking News, Winning, Losing Key Candidates and Constituencies, Chunav Counting highlights



Keep yourself updated with updates on tags">टॅग्स :"West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.