प बंगाल विधि सहायता संस्था ने जागरुकता फैलाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर कियोस्क लगाए

By भाषा | Updated: October 4, 2021 19:27 IST2021-10-04T19:27:38+5:302021-10-04T19:27:38+5:30

West Bengal Legal Aid Society sets up kiosks at railway stations to spread awareness | प बंगाल विधि सहायता संस्था ने जागरुकता फैलाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर कियोस्क लगाए

प बंगाल विधि सहायता संस्था ने जागरुकता फैलाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर कियोस्क लगाए

कोलकाता, चार अक्टूबर पश्चिम बंगाल राज्य विधि सेवा प्राधिकरण (एसएएलएसए) ने "सभी के लिए न्याय तक पहुंच" को आसान बनाने के लिए एक पहल की है, और राज्य भर के कई अहम स्टेशनों पर इसके लिए कियोस्क लगाने के वास्ते रेलवे के साथ गठजोड़ किया है।

राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजू मुखर्जी ने कहा कि यह कार्यक्रम देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए अखिल भारतीय जागरूकता अभियान का हिस्सा है।

मुखर्जी ने कहा, “राज्य विधि सेवा प्राधिकरण का राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का एक वैधानिक दायित्व है, और यह अभियान घर में कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक लंबा सफर तय करेगा।”

उन्होंने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के कहने पर पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर सीमांत रेलवे और मेट्रो रेल के अधिकारियों के साथ परियोजना के लिए बातचीत की गई। न्यायमूर्ति बिंदल राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के संरक्षक व प्रमुख एवं कार्यवाहक अध्यक्ष हैं।

एसएएलएसए के एक अधिकारी ने कहा कि जोनल रेलवे अभियान के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गया है और उसने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि साथ में रेलवे परिसर में कियोस्क, बैनर, पोस्टर आदि लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराई है।

अधिकारी ने कहा कि अभियान के तहत हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, खड़गपुर और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों पर बूथ लगाए गए हैं। अभियान 14 नवंबर तक चलेगा।

मुखर्जी ने कहा, “ये कियोस्क न केवल यात्रियों में जागरूकता पैदा करेंगे बल्कि मौके पर ही निःशुल्क कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी करेंगे।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके लिए दो अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की थी। कार्यक्रम में भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण और विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजीजू भी थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Legal Aid Society sets up kiosks at railway stations to spread awareness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे