पश्चिम बंगाल सरकार का नशे पर प्रहार, गुटखा, पान मसाला पर लगाया बैन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 1, 2019 09:00 AM2019-11-01T09:00:00+5:302019-11-01T09:00:00+5:30

West Bengal ban gutka, paan masala: पश्चिम बंगाल सरकार ने 7 नवंबर से राज्य में गुटखा, पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है

West Bengal government bans manufacture, sale of gutka, paan masala | पश्चिम बंगाल सरकार का नशे पर प्रहार, गुटखा, पान मसाला पर लगाया बैन

पश्चिम बंगाल सरकार ने गुटखा, पान मसाला पर लगाया बैन

Highlightsपश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में गुटखा के उत्पादन और बिक्री पर लगाया बैनपश्चिम बंगाल सरकार का बैन ये 7 नवंबर से होगा प्रभावी

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार का ये आदेश 7 नवंबर से लागू होगा। 

पश्चिम बंगाल सरकार ने ये कदम राज्य में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा तंबाकू के प्रयोग से होने वाले खतरों और दुष्परिणामों को देखते हुए लगाया है। इससे पहले बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने ही मई 2013 में भी ऐसा ही बैन एक साल के लगाया था।

इससे पहले बंगाल के पड़ोसी राज्य बिहार ने भी इसी साल अगस्त में राज्य में गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर बैन लगाया था। 2015 में सत्ता में आने के बाद ही नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी। 

बंगाल और बिहार के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी गुटखा और पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर बैन है, जिसमें मध्य प्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं।    

Web Title: West Bengal government bans manufacture, sale of gutka, paan masala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे