निर्वाचन आयोग के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की

By भाषा | Published: January 19, 2021 11:09 PM2021-01-19T23:09:55+5:302021-01-19T23:09:55+5:30

West Bengal Government Appoints Election Officers Before Election Commission Visit | निर्वाचन आयोग के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की

निर्वाचन आयोग के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की

कोलकाता, 19 जनवरी पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्मारकी महापात्र को संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी और संघमित्रा घोष को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ कल राज्य का दौरा करेगी।

अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा, “निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ के सामने दोनों अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।”

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में पूर्ण पीठ बुधवार रात को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेगी।

बृहस्पतिवार को पीठ के अधिकारी मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब और अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह के साथ बैठक करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Government Appoints Election Officers Before Election Commission Visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे