पश्चिम बंगाल: पुल ढहने को लेकर बीजेपी और TMC के बीच छिड़ी बहस, हादसे में 3 लोगों की हुई थी मौत

By भाषा | Published: February 17, 2020 05:59 PM2020-02-17T17:59:33+5:302020-02-17T17:59:33+5:30

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार (16 फरवरी) को निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी जबकि सात अन्य घायल हुए थे।

West Bengal: fight between BJP and TMC over Farakka bridge collapse 3 people died in accident | पश्चिम बंगाल: पुल ढहने को लेकर बीजेपी और TMC के बीच छिड़ी बहस, हादसे में 3 लोगों की हुई थी मौत

पश्चिम बंगाल: पुल ढहने को लेकर बीजेपी और TMC के बीच छिड़ी बहस, हादसे में 3 लोगों की हुई थी मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहने की घटना को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। रविवार को हुई इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी जबकि सात अन्य घायल हुए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों में एक कनिष्ठ अभियंता और दो श्रमिक शामिल हैं जिनके शव बरामद कर लिये गये है। तृणमूल कांग्रेस की मालदा जिला इकाई के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने यह पता लगाने के लिए जांच की मांग की कि ‘‘इसमें कट मनी की कोई भूमिका या परियोजना के लिए केन्द्र द्वारा नियुक्त एजेंसी के स्थानीय प्रतिनिधियों की भाजपा के करीबी स्थानीय गुंडों के साथ कोई साठगांठ तो नहीं थी।’’

‘कट मनी’ एक परियोजना के लिए स्थानीय बाहुबलियों या राजनीतिज्ञों द्वारा मांगी गई रिश्वत या कमीशन को संदर्भित करती है। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘जो लोग कट मनी खुद लेते हैं, उनके पास ऐसी ही सोच होती है।’’

उन्होंने कहा कि पुल ढहने के कारण का पता लगाने की जरूरत है, क्या योजना, संरचनात्मक डिजाइन में कोई त्रुटि थी या यह घटना लापरवाही के कारण हुई है।’’ 

Web Title: West Bengal: fight between BJP and TMC over Farakka bridge collapse 3 people died in accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे