घायल ममता सभा के दौरान वापस पैरों पर खड़ी हुईं, राष्ट्रगान गाया, कल पश्चिम बंगाल के 30 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

By भाषा | Published: March 31, 2021 07:11 AM2021-03-31T07:11:41+5:302021-03-31T07:16:21+5:30

सभा के दौरान ममता बनर्जी ने अपने विश्वस्त सहयोगी सुब्रत बख्शी और डोला सेन को अपनी तरफ आने का इशारा किया, इसके बाद उनके सहारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने पैरों पर खड़ी हुईं।

west bengal Election: Injured Mamta stood back on foot during sabha, votes to be cast in 30 seats in West Bengal tomorrow | घायल ममता सभा के दौरान वापस पैरों पर खड़ी हुईं, राष्ट्रगान गाया, कल पश्चिम बंगाल के 30 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

ममत बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsबंगाल की चुनावी जंग अब दूसरे चरण में पहुंच चुकी है। एक अप्रैल को 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 

नंदीग्राम: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का पैर 10 मार्च को चोटिल हो गया था और तब से वह व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार कर रही हैं, लेकिन मंगलवार को नंदीग्राम में प्रचार थमने से पहले अपने पैरों पर खड़ी हुईं और राष्ट्रगान गाया।

चुनाव प्रचार थमने से कुछ देर पहले बनर्जी ने नंदीग्राम में अपनी अंतिम सभा में राष्ट्र गान गाया। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज थम गया । दूसरे चरण में प्रदेश में एक अप्रैल को मतदान होगा। सभा के दौरान बनर्जी ने अपने विश्वस्त सहयोगी सुब्रत बख्शी और डोला सेन को अपनी तरफ आने का इशारा किया, इसके बाद उनके सहारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने पैरों पर खड़ी हुईं।

वह असहज लग रही थी, लेकिन टीएमसी के दो नेता उन्हें पकड़े हुए थे जिनके सहारे वह मंच पर खड़ी रही और राष्ट्र गान गाने में अन्य का साथ देती रहीं। राष्ट्र गान पूरा होते ही वह पुन: व्हीलचेयर पर बैठ गईं और बाद में उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें मंच से नीचे ले आए।  

बंगाल की चुनावी जंग अब दूसरे चरण में पहुंच चुकी है। एक अप्रैल को 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। ये 30 सीटें बंगाल के चार जिलों में हैं. इनमें पूर्वी मिदनापुर की 9 सीटें हैं जिनमें नंदीग्राम की वो चर्चित सीट भी शामिल है जो बंगाल की चुनावी जंग का ग्राउंड जीरो है। इसके अलावा पश्चिमी मिदनापुर की 9 सीटें। बांकुरा की 8 सीटें और दक्षिण 24 परगना की 4 सीटों पर दूसरे राउंड में वोटिंग होगी।

Web Title: west bengal Election: Injured Mamta stood back on foot during sabha, votes to be cast in 30 seats in West Bengal tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे