पश्चिम बंगालः सीएम ममता ने गृह मंत्री अमित शाह को साड़ी और खजूर के गुड़ समेत अन्य उपहार दिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2022 02:52 PM2022-12-18T14:52:24+5:302022-12-18T14:53:17+5:30

पश्चिम बंगाल सचिवालय में 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक के बाद सचिवालय की 14वीं मंजिल पर बनर्जी के कक्ष में करीब 15-20 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।

West Bengal CM Mamta Banerjee gave gifts one saree and khajur jaggery to Home Minister Amit Shah | पश्चिम बंगालः सीएम ममता ने गृह मंत्री अमित शाह को साड़ी और खजूर के गुड़ समेत अन्य उपहार दिए

कोलकाता में पश्चिम बंगाल सचिवालय में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई।

Highlightsराज्य के नियमों और विनियमों से संबंधित कुछ समस्याओं का उल्लेख किया।मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी ने कहा कि इन्हें ठीक कर दिया गया है। कोलकाता में पश्चिम बंगाल सचिवालय में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बंद कमरे में बैठक की और समझा जाता है कि उन्होंने शाह के समक्ष 100 दिनों की रोजगार योजना के लिए केंद्र द्वारा ‘‘धन जारी नहीं करने’’ का मुद्दा उठाया। एक अधिकारी ने यह बात कही।

 

शाह की अध्यक्षता में यहां पश्चिम बंगाल सचिवालय में 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक के बाद सचिवालय की 14वीं मंजिल पर बनर्जी के कक्ष में करीब 15-20 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। शाह ने 100 दिनों की कार्य योजना के लिए धन जारी करने में ‘‘देरी’’ के लिए जिम्मेदार राज्य के नियमों और विनियमों से संबंधित कुछ समस्याओं का उल्लेख किया।

जिस पर मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी ने कहा कि इन्हें ठीक कर दिया गया है। बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री को मनरेगा कार्यक्रम के तहत ‘‘बकाया जारी करने’’ के लिए केंद्र को भेजे गए पत्रों की प्रतियां भी सौंपी। अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान बनर्जी ने शाह को एक साड़ी और खजूर के गुड़ समेत अन्य उपहार दिए।

अमित शाह की अध्यक्षता में शनिवार सुबह करीब 11 बजे कोलकाता में पश्चिम बंगाल सचिवालय में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ओडिशा के कैबिनेट मंत्री प्रदीप अमात बैठक में शामिल हुए।

Web Title: West Bengal CM Mamta Banerjee gave gifts one saree and khajur jaggery to Home Minister Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे